Skip to content
Home | Raigarh News : गमछे का फंदा बनाकर झूल गया 4 बच्चों का पिता

Raigarh News : गमछे का फंदा बनाकर झूल गया 4 बच्चों का पिता

रायगढ़, 18 जनवरी। हाथ-पांव में दर्द होने पर बीवी से मालिश कराने के बाद 4 बच्चों के इलेक्ट्रिशयन पिता को न जाने क्या सूझा कि उसने कमरे के एसबेस्टस सीट में गमछे से फांसी लगाते हुए अपनी जिंदगी खत्म कर ली। यह घटना शहर के रामभांठा मोहल्ले का है। कोतवाली पुलिस छानबीन कर रही है। प्राप्त जानकारी के अनुसार रामभांठा के अंबेडकर आवास में अपनी बीवी और 4 बच्चों के साथ रहने वाला राजेश कुमार अनंत (41 वर्ष) इलेक्ट्रिशयन का काम करता था। सोमवार देर शाम लगभग 7 बजे हाथ-पैर में दर्द होने पर राजेश ने अपनी पत्नी से मालिश भी कराया।

वहीं, बीवी जब कमरे से बाहर निकली तो राजेश ने एसबेस्टस सीट के पाईप में गमछे का फंदा बनाया और उसमें झूलकर अपनी जान गंवा दी। कुछ देर बाद महिला आई तो अपने पति को फांसी पर झूलते देख उसके होश उड़ गए। रामभांठा में फांसी की घटना से सनसनी फैली तो इसकी भनक लगते ही हरकत में आई पुलिस मौके पर पहुंची और शव को जिला चिकित्सालय भेजते हुए मंगलवार सुबह पोस्टमार्टम करवाया। मृतक के रिश्तेदार शंकरलाल कुर्रे का कहना है कि राजेश व्यवहार कुशल और खुदमिजाज इंसान थालेकिन उसने किन कारणों से परेशान होकर ऐसा आत्मघाती कदम उठाया, इसका खुलासा नहीं हो सका है। बहरहाल, कोतवाली पुलिस मर्ग कायम कर बिजली मिस्ट्री की खुदकुशी के सच जानने विवेचना में जुटी है।