Skip to content

Home | गड्ढे में बाईक गिरने से बाप की मौत, बेटे की टूटी टांग

गड्ढे में बाईक गिरने से बाप की मौत, बेटे की टूटी टांग

रायगढ़। पिकअप को साईड देने के चक्कर में सडक़ से उतरकर गड्ढे में मोटर सायकिल समाने से पिता की मौत हो गई। वहीं, पुत्र का पैर टूटने पर उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बेलगाम रफ्तार के कहर का यह मामला लैलूंगा थाना क्षेत्र का है। प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम कमरगा में रहने वाला दशरथ खलखो आत्मज धनकुंवर (50 वर्ष) खेती किसानी कर सब्जी-भाजी बेचता था।

रविवार सुबह तकरीबन सवा 10 बजे दशरथ अपने 24 वर्षीय बेटे याकूब खलखो के साथ मोटर सायकिल (क्रमांक-सीजी 13 जे 1837) लेकर निजी काम से पीठाआमा जाने के लिए रवाना हुआ। बाईक को याकूब चला रहा था और दशरथ उसके पीछे बैठा था। आधे घंटे बाद बीरसिंघा के कोसा बाड़ी के पास सामने से पिकअप को आते देख याकूब ने अपनी बाईक को सडक़ से नीचे उतारा, हड़बड़ाहट में वह रोड किनारे गड्ढे में चली गई। इस दुर्घटना में मोटर सायकिल के क्षतिग्रस्त होने के साथ दशरथ के सिर, चेहरे और हाथ में काफी चोटें आई तो याकूब भी जख्मी हो गया।

ऐसे में दर्द से कराह रहे याकूब ने फोनकर अपने बड़े पिता एतवार खलखो को घटना की सूचना दी तो वो परिजनों को लेकर मौके पर पहुंचा तो एम्बुलेंस की मदद से जख्मी पिता-पुत्र को लैलूंगा के नजदीकी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। चिकित्सकों ने प्राथमिक जांच में पाया कि याकूब के पांव की हड्डी फ्रैक्चर थी तो दशरथ की हालत में निरंतर गिरावट को देख उसे रायगढ़ रेफर कर दिया।

तदुपरांत, आनन-फानन में दशरथ को लैलूंगा से रायगढ़ ले जाने निकले तो अटल चौक के पास उसकी सांसों की लडिय़ां टूटकर बिखर गई। बहरहाल, सडक़ हादसे में सब्जी विक्रेता की मौत के मामले में लैलूंगा पुलिस ने बाईक चलाने में लापरवाही मानते हुए उसके ही बेटे के खिलाफ भादंवि की धारा 304 के के तहत मुकदमा पंजीबद्ध किया है।

बाप छोड़ गया साथ, बेटे को भनक तक नहीं
मृतक दशरथ के बड़े भाई एतवार खलखो ने बताया कि पैर की हड्डी टूटने के कारण याकूब का लैलूंगा के अस्पताल में इलाज चल रहा है। लैलूंगा से रायगढ़ ले जाने के दौरान रास्ते में दशरथ की जान चली गई और अब अंत्येष्टि भी हो गई, मगर याकूब को नहीं बताया गया कि उसके सिर से पिता का साया उठ चुका है।