मालखरौदा। सेवा सहकारी समितियों के धान खरीदी केंद्रों में इन दिनों बारदाने को लेकर प्रभारियों और किसानों के लिए सिरदर्द बन गया है। दरअसल, मालखरौदा क्षेत्र के खरीदी केंद्रों में बारदाने को लेकर संकट गहराने लगा है। बारदाने की कमी को लेकर समिति प्रभारियों द्वारा उच्चाधिकारियों को अवगत करा कर बढ़ाने की मांग कर रहे हैं लेकिन सक्ती धान संग्रहण केंद्र से पीडीएस चावल वितरण वाले फटे पुराने बोरे को भेजा जा रहा है। इससे खरीदी केंद्र प्रभारी और किसानों का सिरदर्द बना हुआ है।
किसानों का कहना है कि धान को बोरे में भरने के लिए ले जाने के बाद पता चलता है कि 50 बोरे में से केवल 10 बोरा ही उपयोग में आ रहा है, बाकी बचे 40 बोरे फटे पुराने और रद्दी हो चुके हैं। ऐसे में किसानों की समस्याओं में कमी नजर नहीं आ रही है। किसानों को भारी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। खरीदी केंद्रों में फटे पुराने पीडीएस चावल के बोरे हजारों की संख्या में देखे जा सकते हैं। जिसका ना तो खरीदी प्रभारी कुछ कर पा रहे हैं और ना ही किसान का काम आ रहा है। खरीदी प्रारंभ होने के बाद जो बारदाने समितियों को प्राप्त हुए थे वह लगभग ठीक थे, लेकिन खत्म होने के बाद खरीदी प्रभारियों की मांग पर वर्तमान में भेजे जा रहे संग्रहण केंद्र से पीडीएस चावल वाले बोरे को गड्ढे बनाकर खरीदी केंद्रों में भेजा जा रहा है जो कि हजारों की संख्या में फटे पुराने निकल रहे हैं। फटे पुराने बारदाने किसी काम के नहीं है।
