रायगढ़, 24 जनवरी। छत में अचानक पांव फिसलने से एक किसान युवक इस कदर नीचे गिरा कि अस्पताल पहुंचने के पहले ही रास्ते में उसकी जान निकल गई। यह हादसा धरमजयगढ़ थाना क्षेत्र की है। इस संबंध में थाना प्रभारी नंदलाल पैकरा ने बताया कि धरमजयगढ़ से लगे कोरबा जिले के श्यांग थानांतर्गत ग्राम धनपुरी में रहने वाले रामसाय मझवार पिता सुखलाल (30 वर्ष) को सोमवार देर रात धरमजयगढ़ के सिविल हॉस्पिटल लाया गया।












चिकित्सकों ने बेसुध रामसाय को प्रारंभिक परीक्षण में ही मृत घोषित कर दिया। चूंकि, युवक की मौत एक्सीडेंट से हुई इसलिए मंगलवार सुबह पोस्टमार्टम के बाद शव को अंतिम संस्कार के लिए मझवार परिवार को सौंप दिया गया। वर्दीधारियों ने मृतक के परिजनों से पूछताछ की तो पता चला कि रामसाय खेती किसानी करता था। वह अपने घर के ऊपर कमरे में रहता था। सोमवार रात छत में अचानक पैर फिसलने से वह काफी ऊंचाई से नीचे गिर गया।





चूंकि, बुरी तरह जख्मी रामसाय की हालत काफी गंभीर थी, इसलिए बदहवास मझवार परिवार आनन-फानन में वाहन व्यवस्था कर उसे नजदीकी धरमजयगढ़ लेकर गए, मगर अस्पताल की दहलीज में पहुंचने से पहले रास्ते में ही उसकी सांसें उखड़ गई। फिलहाल, अस्पताल कर्मचारी रामानंद सारथी की सूचना पर धरमजयगढ़ पुलिस मर्ग कायम करते हुए आगे की कानूनी कार्रवाई कर रही है।



