Skip to content
Home | Raigarh News : सांप पर पैर पड़ना किसान को पड़ा महंगा, डसने से हुई मौत

Raigarh News : सांप पर पैर पड़ना किसान को पड़ा महंगा, डसने से हुई मौत

रायगढ़। खेत में काम कर रहे एक किसान के पांव वहां सांप के पूंछ में ऐसा पड़ा जहरीले जंतु के डसने से मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल में सघन उपचार के बाद भी उसकी मौत हो गई। सर्पदंश का यह प्रसंग शहर के चक्रधर नगर थाना क्षेत्र का है। पुलिस सूत्रों के अनुसार ग्राम छुहीपाली में रहने वाला बिहारी किसान पिता मुकुंद राम (55 साल) खेती किसानी करते हुए परिवार की परवरिश करता था। बीते बुधवार दोपहर लगभग डेढ़ बजे बिहारी खेत में काम कर रहा था। इस दौरान झाडिय़ों में छिपे विषैले सर्प पर उसका पैर पड़ गया। अचानक हुई इस घटना से सांप ने किसान के पांव को डस दिया। सर्पदंश के शिकार बिहारी ने घटना की जानकारी परिजनों को दी तो उसे जिला चिकित्सालय लाया गया। प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने बिहारी को मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल रेफर कर दिया। तदुपरांत, मेकाहारा में डॉक्टर्स की तमाम कोशिशों के बावजूद शरीर में जहर फैलने के कारण जिंदगी और मौत के बीच संघर्षरत ग्रामीण की सांसों की लडिय़ां आखिरकार गुरुवार शाम को टूटकर बिखर गई। शुक्रवार सुबह पोस्टमार्टम के बाद शव को अंतिम संस्कार के लिए परिजनों को सौंप दिया गया। साथ ही चक्रधर नगर पुलिस मर्ग कायम करते हुए विवेचना कर रही है।