जशपुर। थ्रेसर मशीन में दबकर एक किसान की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि थ्रेसर मशीन अचानक अनियंत्रित होकर पलटी खा गई और किसान उसी मशीन की जद में आ गया और मौके पर ही उसकी मौत हो गई। घटना जिले के कांसाबेल थानांतर्गत ग्राम सूजीबहार की है। शनिवार को कालेश्वर साय पिता सहल साय उम्र 56 वर्ष एक खेत से धान की मिसाई करके धान मिसाईं करने दूसरा खेत जा रहा था, तभी रास्ते में थ्रेसर मशीन अनियंत्रित होकर पलट गई और किसान उसी के नीचे दब गया। बताया जा रहा है कि किसान की मौके पर ही मौत हो गई। कांसाबेल पुलिस ने घटना पर मर्ग कायम कर लिया है।
