रायगढ़। 4 रोज पहले एक फेब्रिकेशन कर्मचारी मॉर्निंग वॉक में निकलने के बाद संदिग्ध परिस्थितियों में गायब है। पुलिस लापता युवक की सरगर्मी से खोजबीन कर रही है। यह घटना पूंजीपथरा थाना क्षेत्र की है। प्राप्त जानकारी के अनुसार गेरवानी में मुन्ना होटल, इंडियन गैस गोदाम के पास रहने वाला रामजतन पटेल (40 वर्ष) विगत 14 दिसंबर के तडक़े तकरीबन 5 बजे घर से नीले रंग का स्वेटर पहनकर घूमने के लिए ऐसे निकला कि वापस नहीं हुआ। दोपहर से शाम होने के बाद भी रामजतन के घर नहीं लौटने पर पटेल परिवार ने आसपास काफी खोजबीन की, मगर उसकी कोई खबर नहीं मिली।
बताया जाता है कि रामजतन गेरवानी में फेब्रिकेशन दुकान में काम करता था। फिक्रमंद परिजनों ने अपने रिश्तेदारों के यहां फोन कर रामजतन की पतासाजी में लगे रहे, परन्तु कोई कामयाबी हाथ नहीं लगने पर आखिरकार उन्होंने थक हारकर थाने की शरण ली। फिलहाल, मनमोहन पटेल की सूचना पर पूंजीपथरा पुलिस गुमशुदगी रिपोर्ट दर्ज करते हुए लापता फेब्रिकेशन कर्मचारी के मिलने के संभावित ठिकानों पर वर्दीधारियों को भेजते हुए खोजबीन में जुटी है। वहीं, रामजतन के 5 दिन से कोई खैरखबर नहीं मिलने से पटेल परिवार काफी परेशान हैं।
