Skip to content
Home | बैग लेस डे पर एक्सट्रा क्लास, बच्चे कैसे करेंगे रिलैक्स

बैग लेस डे पर एक्सट्रा क्लास, बच्चे कैसे करेंगे रिलैक्स

आत्मानंद स्कूलों में शैक्षणिक कैलेंडर का नहीं किया जा रहा पालन, शनिवार को भी लगा रहे क्लास

रायगढ़। सरकारी स्कूलों में शनिवार का दिन बैग लेस डे घोषित किया गया है। शैक्षणिक कैलेंडर में भी इसको लेकर स्पष्ट निर्देश हैं कि इस दिन बच्चों को बिना बैग के स्कूल बुलाया जायेगा और उनको अन्य गतिविधियों से जोड़ा जायेगा ताकि बच्चे रिलैक्स महसूस कर सकें  मगर आत्मानंद स्कूलों में इसका पालन नहीं किया जा रहा है। शनिवार को भी एक्सट्रा क्लास के नाम पर बच्चों को बैग के साथ बुलाया जा रहा है।

प्रदेश सरकार ने इस साल सरकारी स्कूलों की व्यवस्था में कई बदलाव किए हैं। खासकर शनिवार के दिन के लिए विशेष प्रावधान किये गए हैं। शैक्षणिक कैलेंडर में शनिवार को बैग लेस डे घोषित किया गया है। इस दिन बच्चों को बिना बैग के स्कूल बुलाकर उन्हें योगा, खेल व अन्य तरह की गतिविधियों से जोडऩे के प्रावधान किए गए हैं ताकि पांच दिनों की लगातार पढ़ाई के बाद एक दिन बच्चे रिलैक्स महसूस कर सकें और सोमवार से फिर से पूरी ऊर्र्जा के साथ स्कूल आकर शिक्षा की मुख्य धारा से जुड़ें। सभी सरकारी स्कूलों में इस नियम का पालन किया जा रहा है। शनिवार को बच्चे बिना बैग के स्कूल पहुंच रहे हैं और विभिन्न गतिविधियों में हिस्सा लेकर खुद को तरोताजा महसूस कर रहे हैं मगर स्वामी आत्मानंद स्कूलों में ऐसा नहीं हो रहा है। खासकर फेडरेशन के हड़ताल समाप्ति के बाद शनिवार को भी बच्चों को बैग लेकर स्कूल बुलाया जा रहा है और एक्सट्रा क्लास के नाम पर उनकी क्लासेस ली जा रही है। जबकि अन्य सरकारी स्कूलों में बैग लेस डे का पूरा पालन किया जा रहा है।

2 घंटे एक्सट्रा क्लास के हैं निर्देश

हालांकि जुलाई में फेडरेशन के हड़ताल के चलते सरकारी स्कूलों की  पढ़ाई पर पड़े प्रभाव को देखते हुए कलेक्टर ने जिला शिक्षा अधिकारी को सभी स्कूलों में एक घंटे एक्सट्रा क्लास लगाने के निर्देश दिए थे ताकि हड़ताल की वजह से पिछड़े हुए कोर्स को पूरा किया जा सके मगर यह निर्देश उन दिनों के लिए थे जब स्कूलों में पढ़ाई होती है अर्थात् सोमवार से शुक्रवार तक एक्सट्रा क्लास लगानी है और शैक्षणिक कैलेंडर के अनुसार शनिवार को बैग लेस डे करना है।

प्राचार्य कह रहीं हो रहा है पालन

इस संबंध में जब स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम की प्राचार्या से बातचीत की गई तो उनका कहना है कि स्कूल में बैग लेस डे का पालन किया जा रहा है। प्रत्येक शनिवार को बच्चों को अन्य गतिविधियों से जोड़ा जाता है। यदि बच्चों को बैग लेकर बुलाया जा रहा है तो हो  सकता है कि एक्सट्रा क्लास के नाम पर एक-दो क्लास टीचर लगाते होंगे मगर इसके बाद अन्य गतिविधियां भी की जा रही है।