सक्ती। जिले से एक बड़ी खबर चर्चा का विषय बनीं हुई है। पहली बार किसी ग्राम पंचायत के भ्रष्टाचार की शिकायत की जांच के लिए एसीबी ने सीधे जिलाधीश को पत्र लिखा है। बता दें कि जिला मुख्यालय से महज 2 किमी की दूरी पर स्थित सबसे पुराने ऐतिहासिक गांव पोरथा के पूर्व सरपंच एवं तात्कालिक सचिव के खिलाफ दो पंचों ने राज्य आर्थिक अपराध अन्वेषण एवं एंटी करप्शन ब्यूरो में शिकायत कर दी। प्राप्त जानकारी के अनुसार पोरथा के वार्ड क्रमांक 12 के पंच ज्ञान प्रसाद साहू ने पूर्व सरपंच और तात्कालिक सचिव व जनपद अधिकारी के विरुद्ध जीएसटी चोरी, छत्तीसगढ़ भंडार क्रय नियम एवं वस्तु तथा सेवाकर अधिनियम में गड़बड़ी की मय दस्तावेज शिकायत की गई थी। इस पर ईओडब्ल्यू-एसीबी द्वारा सक्ती कलेक्टर को स्थानांतरित कर जांच के लिए प्रेषित किया गया है।
