रायगढ़। जिला पंचायत सीईओ अबिनाश मिश्रा ने आज कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में समय-सीमा की बैठक ली। उन्होंने धान कटाई में आयी तेजी के मद्देनजर अब रबी में तिलहन फसलों के क्षेत्र विस्तार पर कार्य करने के निर्देश कृषि विभाग को दिए। इस दौरान डीएफओ सुश्री स्टायलो मंडावी, आयुक्त नगर निगम संबित मिश्रा उपस्थित रहे।
सीईओ मिश्रा ने बैठक में कृषि विभाग की समीक्षा करते हुए सभी सीईओ जनपद एवं एसएडीओ को कहा कि विशेष रूप से रबी में फसल में धान के बदले तिलहन, दलहन जैसे अन्य फसलों के रकबा विस्तार पर प्राथमिकता से कार्य किया जाए। इसके लिए कृषकों को प्रोत्साहित करने के निर्देश दिए। उन्होंने विकासखंडवार जगह चिन्हांकन कर तिलहन में सरसों के रकबा विस्तार पर कार्य करने को कहा। इस दौरान उन्होंने उप संचालक कृषि से रबी फसलों की बीज की जानकारी ली। उप संचालक कृषि ने बताया कि वर्तमान में सरसों, गेहूं, चना के बीज पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध है।
सीईओ मिश्रा ने धान खरीदी की समीक्षा करते हुए सभी एसडीएम को धान खरीदी की नियमित मॉनिटरिंग करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जिन क्षेत्रों में रकबा में अधिक वृद्धि हुई है, एसडीएम उनका जांच करें। इसके अलावा विभिन्न विकासखंडों के संवेदनशील धान खरीदी केंद्रों में निरीक्षण के साथ कार्यवाही करने के निर्देश दिए। उन्होंने टोकन एवं बारदानों की स्थिति की जानकारी ली, संबंधित अधिकारी ने बताया कि वर्तमान में पर्याप्त बारदाना उपलब्ध है तथा टोकन दोनों माध्यमों में काटा जा रहा है। उन्होंने कृषि विभाग को कहा कि आगामी दिनों पैरा दान को महाअभियान के रूप में पुन: आयोजित करें।
सीईओ मिश्रा ने शिक्षा विभाग की समीक्षा की। इस दौरान उन्होंने सेजस के लिए बनाए जा रहे प्राक्कलन प्रगति की जानकारी ली, डीईओ ने बताया की पीडब्ल्यूडी एवं आरईएस द्वारा बनाया जा रहा है। इसी प्रकार सहायक आयुक्त आदिमजाति से आवश्यक मरम्मत वाले हॉस्टल एवं स्कूलों की जानकारी ली, ताकि मूलभूत प्राथमिकता वाली कार्यों को शीघ्र करवाया जा सके। सीईओ मिश्रा ने बैठक के दौरान स्वास्थ्य विभाग को निर्देशित किया कि आगामी धरमजयगढ़ के खम्हार में लगने जा रहे वृहद समाधान शिविर में सिविल सर्जन उपलब्ध करवाए, ताकि दिव्यांगो को प्रमाण पत्र आसानी से प्राप्त हो सके। इसके अलावा एनिमिक महिलाओं एवं कुपोषित बच्चों की जानकारी लेते हुए उन पर फोकस कर कार्य करने के निर्देश दिए। उन्होंने जल जीवन मिशन की समीक्षा की एवं टेंडर में प्रगति लाने के निर्देश दिए। उन्होंने सभी जनपद सीईओ को जल जीवन मिशन में लगाए गए उत्पादों की गुणवत्ता जांच सुनिश्चित करने को कहा।
सीईओ मिश्रा ने रामायण मंडली के रजिस्ट्रेशन के कार्यों को अति शीघ्र पूर्ण करने को कहा। उन्होंने आगामी दिनों में लगने वाले मेगा प्लेसमेंट कैंप के व्यापक प्रचार-प्रसार के निर्देश जिला रोजगार अधिकारी को दिए। जिससे अधिक से अधिक युवाओ को इसका लाभ मिल सके। इस दौरान उन्होंने आरटीओ को ओवरलोडिंग वाहनों में मौके पर ही चालानी कार्यवाही करते हुए कारण अंकित करने के निर्देश दिए। बैठक में उन्होंने कहा कि मतदाता पुनरीक्षण के तहत जिनकी उम्र 18 वर्ष हो रही है, उनका मतदाता सूची में पंजीकृत कर उन्हें सर्टिफिकेट प्रदान किया जाना है।
इस दौरान अपर कलेक्टर राजीव पांडे, संयुक्त कलेक्टर डी.आर.रात्रे, समस्त एसडीएम, जनपद सीईओ सहित विभागीय जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।
