Skip to content
Home | Raigarh News : जंगल से भटके हाथियों ने खेत में गोभी की दावत उड़ाई

Raigarh News : जंगल से भटके हाथियों ने खेत में गोभी की दावत उड़ाई

ग्रामीणों के साथ वन विभाग भी नहीं खदेड़ पाए गजराजों को

रायगढ़, 20 जनवरी। जंगल से भटके अतिकायों ने एक खेत में गोभी की दावत उड़ाई। दरअसल, खाने-पीने की तलाश में 9 हाथियों का झुंड ऐसे खेत मे जा पहुंचा, जहां गोभी की फसल लगी थी। फिर क्या, गजराजों ने जमकर गोभी भोज किया। छककर गोभी चट करने के बाद जब विशालकाय वन्य प्राणी आगे बढ़े, तब कहीं जाकर ग्रामीणों के साथ वन अमले की जान में जान आई। जिले के धरमजयगढ़ वनमंडल अंतर्गत छाल रेंज के ग्राम बोजिया के जंगल से विचरण करते हुए 9 हाथियों के दल को गुरुवार सुबह औरानारा गांव के बाहर देख लोग सकते में आ गए।

चूंकि, गजराजों के हाथों कई बेगुनाह इंसानों की जान तक चली गई है, इसलिए औरानारा के बाशिंदों ने हाथियों के आ धमकने की सूचना वन महकमे को देते हुए मदद की मांग की। वहीं, हरकत में आए वनकर्मी जब औरानारा पहुंचे तो देखा कि गांव के बाहर एक खेत में हाथी दल बड़े इत्मिनान से सूंड लहराते हुए गोभी भोज का लुत्फ उठा रहा था। खेत में किसान परिवार द्वारा लगाए गोभी की फसल को रौंदते हुए हाथी झुंड उसे चट करने में लगा था। भूख मिटाने वाले गजराज कहीं हिंसक न हो जाए, इसलिए ग्रामीणों के साथ वन कर्मचारियों ने दूर से चिल्लाते हुए उनको खदेडऩे की काफी कोशिशें की, मगर कामयाब नहीं हो पाए। ऐसे में फिर वे गोभी भोज करते हाथियों का मोबाईल वीडियो बनाने लगे। गोभी के खेत को चौपट करने के बाद अतिकाय दल ने जब जंगल की ओर रुख किया तो लोगों ने राहत की सांस ली। फिलहाल, वन विभाग ने ग्रामीणों को सावधान रहने की अपील की है।