रायगढ़। शहर के बीच कमर्शियल और रिहायशी इलाकों में अति आवश्यक कार्य होने के कारण बुधवार पूर्वान्ह साढ़े 10 से दोपहर 3 बजे तक बिजली सप्लाई बन्द रहेगी। सीएसपीडीसीएल यानी छत्तीसगढ़ राज्य विद्युत वितरक कंपनी मर्यादित रायगढ़ से मिली जानकारी के मुताबिक 8 फरवरी की सुबह से जिन क्षेत्रों में साढ़े 5 घंटे तक बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी उसमें सेवाकुंज रोड, हंडी चौक, कोतवाली थाना क्षेत्र, पुरानी हटरी, बीड़पारा, गौशाला एरिया, बैकुंठपुर, श्रीमती अशर्फी देवी महिला चिकित्सालय सेवा कुंज रोड, स्टेशन चौक, दरोगा पारा, रेलवे स्टेशन, गांधी गंज, एसपी ऑफिस, श्याम टॉकीज क्षेत्र, गांधी पुतला, एमजी रोड, लक्ष्मी नारायण मंदिर क्षेत्र, रामनिवास टॉकीज, बूजी भवन चौक प्रमुख रूप से शामिल है।
