रायगढ़, 14 जनवरी। शहर के उर्दना तिराहे में बीते शाम ट्रक की टक्कर से बाईक सवार एक बुजुर्ग की जिंदगी खत्म हो गई। वहीं, उसका साथी घायल हो गया। दोनों एक दशकर्म कार्यक्रम से घर वापस लौट रहे थे। पुलिस ने मुकदमा पंजीबद्ध किया है। पुलिस सूत्रों के मुताबिक समीपस्थ गढ़उमरिया में रहने वाला दुर्गाचरण पंडा (65 वर्ष) अपने एक साथी रघुनाथ गुप्ता के साथ गुरुवार सुबह मोटर सायकिल से घरघोड़ा रोड स्थित अमलीडीह में दशकर्म कार्यक्रम में शामिल होने गया था। दोपहर में शोक समारोह सम्पन्न होने के बाद वे घर वापसी के लिए रवाना हुए।
शाम तकरीबन 5 बजे रघुनाथ के साथ बाईक सवार दुर्गाचरण शहर के उर्दना तिराहे पर पहुंचे थे कि पीछे से आ रहे एक ट्रक ने उनकी मोटर सायकिल को ठोक दिया। भारी वाहन की अप्रत्याशित टक्कर लगने पर बाईक समेत गिरते ही दोनों घायल हो गए। रघुनाथ को तो ज्यादा चोटें नहीं आई, मगर दुर्गाचरण के शरीर के बाहरी के अलावे अंदरूनी भागों में गंभीर चोटें आने पर राहगीरों ने 112 नंबर डायल कर इसकी सूचना दी तो एम्बुलेंस आने पर उनको जिला चिकित्सालय ले जाया गया। डॉक्टर्स ने प्राथमिक परीक्षण में ही दुर्गाचरण को मृत घोषित कर दिया तो मरहम-पट्टी कर रघुनाथ को घर भेज दिया गया।





फिलहाल, रघुनाथ गुप्ता की रिपोर्ट पर कोतवाली पुलिस ने भादंवि की धारा 279, 337, 304 ए के तहत आपराधिक प्रकरण दर्ज करते हुए मामले को जांच पड़ताल में लिया है।
