Skip to content
Home | एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय : कक्षा 6 वीं में प्रवेश हेतु चयन परीक्षा 23 अप्रैल को ऑनलाईन आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 20 मार्च को

एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय : कक्षा 6 वीं में प्रवेश हेतु चयन परीक्षा 23 अप्रैल को ऑनलाईन आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 20 मार्च को

रायगढ़, 23 फरवरी 2023। रायगढ़ जिले अंतर्गत संचालित एकलव्य विद्यालयों, बालक छोटे मुड़पार 60 सीट, कन्या छर्राटांगर 60 सीट, संयुक्त सिसरिंगा 60 सीट, संयुक्त हीरापुर 60 सीट (माध्यम अंग्रेजी)जिला-रायगढ़ में सत्र 2023-24 से प्रथम बार कक्षा छठवीं प्रवेश परीक्षा हेतु ऑनलाईन पंजीयन www.eklavya.cg.nic.in के माध्यम से किया जाना निर्धारित है। जिसके लिए ऑनलाईन आवेदन भरने की अंतिम तिथि 20 मार्च 2023 रात्रि 12 बजे तक निर्धारित है एवं परीक्षा तिथि 23 अप्रैल 2023 को प्रात:10 से 12 बजे तक निर्धारित की गई है।

ऑनलाईन पंजीयन के कार्यों के संपादन हेतु जिले में संचालित चार एकलव्य विद्यालयों में हेल्प डेस्क बनाया गया है जिसमें आवेदकों द्वारा उपलब्ध कराये गये वांछनीय दस्तावेजों जैसे-पांचवी पास होना या अध्ययनरत होने का प्रमाण-पत्र, जन्म प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, मूल निवासी प्रमाण-पत्र, जाति प्रमाण-पत्र, मेडिकल बोर्ड द्वारा जारी चिकित्सा जांच प्रमाण-पत्र, सिकल सेल जांच प्रमाण-पत्र की जांच, ऑनलाईन आवेदन पत्र भरना, विद्यार्थियों के पात्रता संबंधी या परीक्षा संबंधी अन्य जानकारी प्रदाय किया जाना निर्धारित है। इस संबंध में अन्य विस्तृत जानकारी के लिए सहायक आयुक्त आदिवासी विकास कार्यालय, रायगढ़ में संपर्क कर सकते है।