Skip to content
Home | Raigarh News : एक दिसंबर से फिर शुरू होगा ई-पॉस सिस्टम, राशन दुकान संचालकों की मांग पर कुछ दिनों के लिए दी गई है राहत

Raigarh News : एक दिसंबर से फिर शुरू होगा ई-पॉस सिस्टम, राशन दुकान संचालकों की मांग पर कुछ दिनों के लिए दी गई है राहत

रायगढ़। केंद्र सरकारने वन नेशन, वन कार्ड योजना लागू करने के बाद कई बड़े बदलाव किए हैं। अब दुकानों में ई- पॉस मशीन से ही राशन वितरण होना है। तकलीफ तब बढ़ गई जब दुकान में इलेक्ट्रॉनिक तौल मशीन भी भेज दी गई। विरोध हुआ तो दिनों की राहत दी गई थी जो आज खत्म हो जाएगी।

राशन दुकानों में एक के बाद एक अपग्रेडेशन ने पुराने ढर्रे पर काम कर रहे दुकान संचालकों को परेशान कर दिया है। पहले ही बायोमीट्रिक, ई-पॉस मशीन की वजह से सख्ती बढ़ गई थी। अब इलेक्ट्रॉलिक तौल मशीन भी कनेक्ट कर दी गई है। हितग्राही का अंगूठा लगने के बाद ही मशीन तौल लेगा। सर्वर में हितग्राही की डिटेल है। इसके हिसाब से पूरा राशन देना होगा। किसी को कम राशन दिया तो यह भी सर्वर में दर्ज हो जाएगा। इसलिए अब दुकान संचालकों की अवैध कमाई पर अंकुश भी लगने वाला है। इस वजह से सप्ताह भर पहले आंदोलन किया गया था। दुकानदारों का कहना था कि नवंबर महीने में सर्वर कई दिनों तक बंद रहा था। इसलिए राशन वितरण नहीं हो पाया है। उनकी मांग पर नवंबर महीने भर ई-पॉस से तौल मशीन का कनेक्शन हटा दिया गया था, लेकिन अब दिसंबर में इसे वापस से जोड़ा जाना तय है।

रोलिंग होता है चावल
राशन दुकानों में सख्ती से कुछ राईस मिलर परेशान हैं। दरअसल कई दुकानों से प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना का चावल हितग्राहियों को नहीं बांटा गया। यह चावल राइस मिलर को बेच दिया गया। ऐसी कई शिकायतें भी सामने आ चुकी हैं। यही चावल वापस एफसीआई और नागरिक आपूर्ति निगम के गोदाम में पहुंच जाता है। नई व्यवस्था में यह गड़बड़ी रुकेगी इसीलिए हर ओर छटपटाहट है।

error: Don\'t copy without permission.This is a violation of copyright.