रायगढ़। बोईरदादर वार्ड नम्बर 48 क्षेत्र अंतर्गत गोवर्धनपुर शालिनी स्कूल मोड़ पर सड़क मरम्मत का काम आधा अधूरा करके छोड़ दिये जाने से सड़क की यह अधूरी मरम्मत लोगों के लिए जी का जंजाल बन गया है। बीचों बीच आधी सड़क पर सीसी रोड का निर्माण हुआ, फिर उसे बंद कर दिया गया। बीचों बीच सड़क की चौड़ाई के आधे हिस्से पर सीसी ढलाई है और आधा हिस्सा पर काम बंद हो गया है, जिसके कारण बड़े बड़े गड्ढे होकर धूल का गुबार 24 घंटे उड़ रहा है। सड़क आधे हिस्से में ऊंची और आधे हिस्से में एकदम नीचे हो गई है, जिसके कारण आमने-सामने से दो बड़ी गाड़ियां आ जाने पर सड़क वन-वे हो जा रही है और हर समय लगभग जाम की स्थिति बनी रहती है।
सड़क मरम्मत जल्द पूरा किए जाने के लिए जिला कलेक्टर एवं महापौर नगर निगम को क्षेत्र के लोगों ने ज्ञापन भी दो तीन बार दिया है। मुख्यमंत्री एवं विधानसभा अध्यक्ष को भी रजिस्ट्री पत्र के माध्यम से क्षेत्रीय लोगों ने ज्ञापन भेजा है। सैकड़ों ग्रामीणों, आने जाने वाले लोगों और विद्यार्थियों का इस मार्ग से रोज आना-जाना है। कभी भी वहां दुर्घटना होने की संभावना बनी हुई है। पीडब्ल्यूडी के एग्जीक्यूटिव इंजीनियर, प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के एग्जीक्यूटिव इंजीनियर जिनके अधीन ये सड़कें आती हैं, उन्होंने कभी भी इस सड़क की मरम्मत को लेकर गम्भीरता नहीं दिखाई कि किस कारण से सड़क मरम्मत का काम बीच में ही रोक दिया गया ?
किसके कहने पर इस सड़क मरम्मत का काम आरंभ हुआ और किसके कहने पर इस सड़क मरम्मत का काम बंद हुआ यह क्षेत्रवासियों के लिए एक रहस्य बना हुआ है। इसलिए क्षेत्रवासियों में इस आधी अधूरी सड़क मरम्मत को लेकर आक्रोश अब बढ़ने लगा है। इस सड़क की मरम्मत कभी हुई ही नहीं थी, हुई भी तो अब आधी अधूरी छोड़ दी गई है। इसकी मरम्मत जल्द से जल्द होने पर ही लोगों को राहत मिल सकती है।
