अब 26 जनवरी तक चलेगी ट्रेन, झारखंड आने-जाने वालों को मिलेगी सुविधा
रायगढ़। नवरात्र पर्व के साथ ही दशहरा, दीपावली और छठ पर्व के लिए ट्रेनों की डिमांड बढऩे लगी है। इसके बावजूद रेलवे प्रशासन फेस्टिवल सीजन में बंद ट्रेनों को शुरू करने के बजाए ट्रेनों में एक्स्ट्रा कोच लगाकर यात्रियों को राहत देने का दावा कर रहा है। इसी तरह दुर्ग-हटिया के बीच चलने वाली द्वि-साप्ताहिक सुपरफास्ट पूजा स्पेशल ट्रेन के परिचालन में विस्तार किया है।
अक्टूबर और नवंबर महीने में लगातार त्योहार है। अभी नवरात्र के साथ ही दशहरा पर्व में ट्रेनों में यात्रियों की डिमांड बढ़ गई है। ऐसे में ट्रेनें कैंसिल होने की वजह से यात्रियों को सफर करने में मारामारी करनी पड़ रही है। दशहरा पर्व में अवकाश की वजह से भी यात्रा करने वालों की संख्या में वृद्धि हुई है। इसी तरह इस महीने दीपावली पर्व और नवंबर में छठ पूजा सहित अन्य त्योहार आने वाले हैं, जिसके लिए ट्रेनों में अभी से बुकिंग चल रही है। स्थिति यह है कि यात्रियों को कंन्फर्म बर्थ नहीं मिल रहा है।
यही वजह है कि रेलवे प्रशासन ने जिन गाडिय़ों में यात्रियों की डिमांड बढ़ी है, उनमें एक्स्ट्रा कोच लगाने का आदेश जारी किया है। इसमें राष्ट्रीय त्यौहारों एवं रेल यात्रियों की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए दुर्ग -हटिया-दुर्ग के मध्य चल रही 08185 – 08186 हटिया-दुर्ग-हटिया द्वि-साप्ताहिक सुपरफास्ट पूजा स्पेशल की सुविधा 28 सितंबर से बढ़ाकर 27 जनवरी 2023 तक विस्तार किया जा रहा है। यह गाड़ी दुर्ग से हटिया के लिए प्रत्येक बुधवार और शुक्रवार को 5 अक्टूबर से 27 जनवरी 2023 तक 08186 नंबर के साथ चलेगी।
इसी तरह विपरीत दिशा मे भी यह ट्रेन हटिया से दुर्ग के लिए प्रत्येक मंगलवार एवं गुरुवार को 4 अक्टूबर से 26 जनवरी 2023 तक 08185 नंबर के साथ चलेगी। इस गाड़ी में 2 एसएलआर, 5 सामान्य, 1 एसी टू एवं 4 स्लीपर सहित कुल 12 कोच रहेंगे। इस ट्रेन का रायगढ़ में भी स्टॉपेज है। ऐसे में पर्व में यहां से झारखंड जाने और आने वालों को काफी सुविधा मिलेगी।
