Skip to content
Home | पुरानी रंजिश को लेकर चचेरे भाई पर पेट्रोल छिड़क कर लगा दी आग, अटेम्प्ट टू मर्डर के केस में पुलिस ने रिमांड पर भेजा जेल

पुरानी रंजिश को लेकर चचेरे भाई पर पेट्रोल छिड़क कर लगा दी आग, अटेम्प्ट टू मर्डर के केस में पुलिस ने रिमांड पर भेजा जेल

रायगढ़। आज तमनार पुलिस द्वारा हत्या के प्रयास मामले में आरोपी राजेश राठिया उर्फ ठिल्लू पिता संतु राठिया उम्र 27 साल निवासी ढोलनारा थाना तमनार को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है । आरोपी ने पुरानी रंजिश को लेकर बुधवार एक मार्च को गांव के सगाई कार्यक्रम के में उसके चचेरे भाई कैलाश राठिया (40 साल) पर पेट्रोल छिड़ककर आग लगा दिया था ।

घटना को लेकर कल आहत के भाई राजकुमार राठिया पिता चैतन राठिया उम्र 36 साल थाना तमनार में रिपोर्ट दर्ज कराया कि 01 मार्च 2023 को गांव के गजाधर राठिया की लड़की की सगाई का कार्यक्रम रखा गया था। कार्यक्रम में शामिल होने अपने बड़े भाई कैलाश राठिया और परिवार के लोगों के साथ गया था। शाम लगभग05 बजे चचेरा भाई राजेश ऊर्फ ठिलू राठिया आया और खाना खा रहे बड़े भाई कैलाश राठिया के उपर पेट्रोल छिड़क कर आग लगा दिया। आनन-फानन में उसके ऊपर तुरंत पानी डालकर परिजनों ने बुझाया और स्कार्पियों से तमनार अस्पताल लाये, जहां से उसे अपेक्स अस्पताल रायगढ़ में भर्ती कराया गया है।

रिपोर्टकर्ता द्वारा पारिवारिक पूर्व रंजिश को लेकर आरोपी राजेश राठिया द्वारा घटना कारित करना बताया। आरोपी के कृत्य पर थाना प्रभारी तमनार निरीक्षक प्रवीण मिंज द्वारा हत्या का प्रयास का अपराध दर्ज कर तत्काल दबिश देकर आरोपी को हिरासत में लिया गया जिसे आज गिरफ्तार कर रिमांड पर भेजा गया है।

error: Don\'t copy without permission.This is a violation of copyright.