Skip to content

Home | Raigarh News : नशे में टुन्न पति ने डंडे से पीट-पीटकर पत्नी की हत्या की

Raigarh News : नशे में टुन्न पति ने डंडे से पीट-पीटकर पत्नी की हत्या की

रायगढ़। नए साल के पहले रोज जमकर शराब पीने के बाद नशे में धुत्त एक सिरफिरे मियां ने आपसी विवाद में लाठी से अपनी बीवी की इस कदर धुनाई की कि वह दुनिया से ही रुखसत हो गई। नशे के चक्कर में अपने हाथों अपना घर बर्बाद करने का यह मामला कापू थाना क्षेत्र का है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया है।

इस संबंध में धरमजयगढ़ एसडीओपी दीपक मिश्रा ने बताया कि कापू से तकरीबन 8 किलोमीटर दूर ग्राम रतनपुर के टुकु पारा में रहने वाली विजय यादव (35 वर्ष) की पत्नी की मृत्यु होने के बाद 32 वर्षीया बंधनी बाई के संग दूजा ब्याह रचाते हुए अपने साथ रखता था। बीते रविवार यानी 2 जनवरी की रात विजय ने जमकर मदिरापान किया। नशा चढऩे पर वह बंधनी बाई के साथ घरेलू बातों को लेकर नोकझोंक करने लगा। मियां-बीवी के बीच विवाद गहराने पर गुस्से से तिलमिलाए विजय ने आव देखा न ताव और लाठी से बंधनी बाई पर ताबड़तोड़ प्रहार कर दिया। नशेड़ी पति के वहशियानापन की शिकार विवाहिता के चेहरे, पीठ, कंधे सहित अन्य जगहों में काफी चोटें आने पर वह निढाल होकर काल कलवित हो गई। बीवी की जान लेने के बाद विजय सो गया।

सोमवार सुबह नशा फटने पर विजय जब बंधनी बाई को जगाने गया तो उसे मृत देखकर उसके होश उड़ गए। वहीं, युवक ने घटना की जानकारी परिचितों को दी तो मामले की भनक लगते ही हरकत में आए थाना प्रभारी बलदेव सिंह पैकरा मौके पर पहुंचे और शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजवाया। यही नहीं, पुलिस ने विजय को वारदात में प्रयुक्त लाठी सहित अपने हत्थे चढ़ाते हुए धारा 302 के तहत मामले को छानबीन में लिया है।