Skip to content

Home | कार चलाते वक्त ड्राईवर की मौत, एक अन्य गाड़ी को टक्कर मारी

कार चलाते वक्त ड्राईवर की मौत, एक अन्य गाड़ी को टक्कर मारी

जांजगीर-चाम्पा। अकलतरा के अम्बेडकर चौक के पास कार चला रहे ड्राईवर की मौत हो गई है और अन्य वाहन को ठोकर मारते कार रुक गई। कार के बाद धीमी गति से चल रही थी, जिसकी वजह से अन्य, लोगों के साथ घटना होने से बच गई। सूचना पुलिस मौके पर पहुची है और जांच की। मिली जानकारी के अनुसार बिलासपुर जिले के रहने वाले ड्राईवर दशरथ तिवारी, अपने परिवार वालों के साथ अकलतरा की ओर आया था।

कार चलाते-चलाते अकलतरा के अम्बेडकर चौक के पास पहुंचे थे, तभी उनकी तबीयत बिगड़ी और कार दूसरे वाहन को ठोकर मरते हुए रुक गई। कार की रफ्तार धीमी थी। नहीं तो अन्य वाहनों और सड़क में चल रहे लोगों के साथ भी घटना घट सकती थी। घटना के बाद उसे एम्बुलेंस की सहायता से अकलतरा अस्पताल ले जाया गया, जहां उसे डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। सूचना के बाद मौके पर पुलिस पहुंची है और पंचनामा कार्रवाई कर शव का पोस्टमार्टम कराया गया। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजन को सौंप दिया गया।