Skip to content
Home | डॉ. आरएल हॉस्पिटल में लिगामेंट विशेषज्ञ डॉ. सुमन नाग 2 मार्च को रहेंगे उपलब्ध, अग्रिम पंजीयन शुरू

डॉ. आरएल हॉस्पिटल में लिगामेंट विशेषज्ञ डॉ. सुमन नाग 2 मार्च को रहेंगे उपलब्ध, अग्रिम पंजीयन शुरू

रायगढ़। गौशाला रोड स्थित डॉ. आर. एल. हॉस्पिटल मे.मरीजों के जाँच व परामर्श के लिए प्रसिद्ध लिगामेंट विशेषज्ञ डॉ. सुमन नाग 2 मार्च को रायगढ़ आएंगे। डॉ. नाग 11 बजे से शाम 2 बजे तक उपलब्ध रहेंगे। इस दौरान वे पंजीकृत मरीजों का जाँच व इलाज करेंगे। अस्पताल प्रबंधन से मिली जानकारी के अनुसार लिगामेंट विशेषज्ञ डॉ. सुमन नाग घुटने के लिगामेंट फिर से बनाना, घुटने मे लचक या अकड़न होना,घुटने मे लगी पुरानी चोट या मोच, घुटने में सूजन व दर्द रहना, घुटने की कटोरी खसक जाना कंधे मे दर्द या अकड़न होना, हाथ ऊपर नहीं उठा पाना से सम्बंधित समस्याओं का उपचार एवं परामर्श देंगे। इसके लिए अस्पताल के मोबाइल न. 9179618171 मे अग्रिम पंजीयन किया जावेगा असुविधा से बचने के लिए अग्रिम पंजीयन करने की अस्पताल ने अपील की हैं।

error: Don\'t copy without permission.This is a violation of copyright.