Skip to content
Home | डॉ. आर. एल. हॉस्पिटल में 15 जनवरी को उपलब्ध रहेंगे डॉ. राहुल अहलूवालिया

डॉ. आर. एल. हॉस्पिटल में 15 जनवरी को उपलब्ध रहेंगे डॉ. राहुल अहलूवालिया

रायगढ़। गौशाला रोड स्थित डॉ. आर. एल. हॉस्पिटल में मरीजों के जांच व परामर्श के लिए प्रसिद्ध न्यूरोसर्जन डॉ. राहुल अहलूवालिया 15 जनवरी रविवार को रायगढ़ आएंगे। डॉ. राहुल 12 बजे से शाम 3 बजे तक उपलब्ध रहेंगे। इस दौरान वे पंजीकृत मरीजों का जांच व इलाज करेंगे।

अस्पताल प्रबंधन से मिली जानकारी के अनुसार न्यूरोसर्जन डॉ. राहुल अहलूवालिया सिर व मष्तिस्क की गंभीर चोटों का, इलाज रीढ़ की हड्डी के गंभीर चोटों की शल्यक्रिया, कमर व पैरों का दर्द, नशों की चोट, लकवा एंव सायटिका सम्बंधित समस्याओं का उपचार एंव परामर्श देंगे। इसके लिए अस्पताल के मोबाइल न. 9179618171 में अग्रिमपंजीयन किया जावेगा। असुविधा से बचने के लिए अग्रिम पंजीयन करने की अस्पताल ने अपील की है।