डोंगरी जंगल के पहाड़ में अज्ञात शख्स की लाश मिलने से सनसनी
रायगढ़। रात में परिजनों को मत खोजना जा रहा हूं, कहते हुए निकले युवक की दूसरी सुबह पेड़ में बेल्ट से बंधे फंदे पर लाश मिली। इसी तरह डोंगरी जंगल के पहाड़ में एक शख्स की संदिग्ध हालत में शव बरामद होने से सनसनी फैल गई। दोनों मामले शहर के चक्रधर नगर थाना क्षेत्र का है।
इस संबंध में सहायक उपनिरीक्षक डीके बहिदार ने बताया कि ग्राम नवापाली में रहने वाला राजेश सिदार नामक युवक रविवार रात घर से यह कहते हुए निकला कि मुझे मत खोजना, मैं जा रहा हूं। सोमवार सुबह राजेश का जीजा बलराम सिदार दिशा मैदान के लिए सडक़ से लगे खेत की तरफ जा रहा था तभी उसने एक पेड़ में बेल्ट से बने फंदे पर अपने साले की लाश को लटकते देखा। बलराम ने आसपास के ग्रामीणों की मदद से राजेश की लाश को उतारकर घर ले गया। सिदार परिवार शव लेकर अंतिम संस्कार के लिए निकल रहे थे तभी कोटवार की सूचना पर पुलिस फिर लाश को अस्पताल लेकर गई और पोस्टमार्टम के बाद उसे सौंप दिया। बलराम का कहना है कि शराब पीने वाला राजेश हार्ट पेशेंट था।
वहीं, दूसरे मामले में पूर्वांचल के ग्राम सराईपाली के डोंगरी जंगल के भालूमार पथरा पहाड़ में 35 से 40 बरस के एक शख्स की चित्त हालत में लाश बरामद हुई। फुलपैंट, कमीज पहने मृतक का शरीर काला पड़ चुका था। चूंकि, लाश के पास कुछ बरामद नहीं हुआ, इसलिए मृतक की पहचान नहीं हो पाई। मौके पर गए प्रधान आरक्षक सतीश पाठक ने आसपास के लोगों से भी पूछताछ की, मगर कोई खास क्लू हाथ नहीं लग सका। रविवार से खबर उड़ रही थी कि जंगल में किसी लाश देखी गई है। बहरहाल, चक्रधर नगर पुलिस दोनों मामले में मर्ग कायम करते हुए आगे की छानबीन कर रही है।
