Skip to content
Home | Raigarh News : मेडिकल कॉलेज के डॉक्टर-गाड्र्स ने पेंटर की धुनाई की, दूसरे पक्ष ने भी किया बवाल

Raigarh News : मेडिकल कॉलेज के डॉक्टर-गाड्र्स ने पेंटर की धुनाई की, दूसरे पक्ष ने भी किया बवाल

रायगढ़, 12 मार्च। होली की रात साहेबराम कॉलोनी में मेडिकल कॉलेज के डॉक्टर-गाड्र्स के साथ युवकों का ऐसा विवाद हुआ कि जमकर लाठियां चली। इस हिंसक झड़प में डॉक्टर के बुजुर्ग पिता तथा पेंटर को जख्मी हालत में मेकाहारा में भर्ती कराना पड़ा। मामला थाने पहुंचने पर चक्रधर नगर पुलिस ने दोनों पक्षों के 7 लोगों के खिलाफ मुकदमा पंजीबद्ध किया है। पुलिस सूत्रों के अनुसार मेडिकल कॉलेज रोड स्थित साहेब राम कॉलोनी निवासी पेंटर शिवशंकर चौहान आत्मज चैतराम का आरोप है कि विगत 8 मार्च की रात मेडिकल कॉलेज के डॉक्टर तथा कुछ गाड्र्स को रास्ते में आग जलाते देख उसने मना किया तो उन्होंने गाली-धमकी देते हुए डंडे व बेल्ट से उसकी धुनाई कर दी।

जख्मी शिवशंकर अपने घर गया तो डॉक्टर राजेश अजगल्ले और गार्ड्स कल्याण, नैमिष, विजय सहित दर्जनभर लोग चार पहिया वाहन में गए और लाठी-रॉड से मारने लगे। इस बीच शिवशंकर को बचाने उसका भाई प्रकाश आया तो उसे भी नहीं छोड़ा। साहेब राम कॉलोनी में बलवा कांड को अंजाम देने के बाद डॉक्टर अजगल्ले ने थाने जाकर उनके ही खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करा दी। वहीं, डॉ. राजेश अजगल्ले के शिकायत के मुताबिक साहेब राम कॉलोनी में उनका मकान बन रहा है और उसके देखरेख के लिए गार्ड संजय कोशले वहां रहता है। होली की रात लगभग डेढ़ बजे गार्ड संजय ने फोनकर डॉ. अजगल्ले को बताया कि उनके निर्माणाधीन मकान के दरवाजे को झूलेलाल ने डंडे से मारा और सीसीटीवी कैमरे का केबल तोडक़र ईडब्ल्यूएस क्वार्टर की तरफ भागा है।

तदुपरांत, डॉ. अजगल्ले अपने पिता सुरेश अजगल्ले और गार्ड्स को कार में बैठाकर साहेब राम कॉलोनी गया। कार से डॉ. अजगल्ले बात करने उतरा तो शराब के नशे में धुत्त शिवशंकर, प्रकाश चौहान, झूलेलाल ने गाली-धमकी देते हुए डंडे से हमला करते हुए दोनों हाथ तथा बाएं पांव को जख्मी कर दिया। इस दौरान सुरेश अजगल्ले को आरोपियों ने धक्का मारते हुए गिराते हुए लाठी से मारा तो उनको मेकाहारा में दाखिल कराया गया है। बहरहाल, दोनों पक्षों की तरफ से काउंटर रिपोर्ट दर्ज होने पर चक्रधर नगर पुलिस धारा 294, 323, 506, 34 के तहत 7 लोगों के विरुद्ध आपराधिक प्रकरण कायम करते हुए जांच पड़ताल में जुटी है।