Skip to content
Home | सावधान : बड़े रामपुर में ना फेंके कचरा, उल्लंघन पर होगी कार्यवाही

सावधान : बड़े रामपुर में ना फेंके कचरा, उल्लंघन पर होगी कार्यवाही

रायगढ़, 4 मार्च 2023। जनसामान्य को सूचित किया जाता है कि नगर पालिक निगम, रायगढ़ द्वारा बड़ेरामपुर में कचरा संग्रहण स्थल के कचरों का निपटान पूर्ण रूप से किया गया है, इस स्थल पर उद्यान बनाया जाना प्रस्तावित है। शहर के आम नागरिकों एवं संस्थानों से अनुरोध है कि उक्त स्थल पर कचरा, अपशिष्ट इत्यादि ना फेंके, अन्यथा नगर पालिक निगम अधिनियम 1956 एवं ठोस अपशिष्ठ प्रबंधन नियम के प्रावधानों के तहत कार्यवाही की जावेगी।