Raigarh News। खेत देखने निकला एक दिव्यांग किसान फिसलकर नाले में ऐसे गिरा कि डूबने से उसकी मौत हो गई। यह मामला खरसिया थाना क्षेत्र का है। थाना प्रभारी नंदकिशोर गौतम ने बताया कि खरसिया से लगे ग्राम बांसमुड़ा में रहने वाले चितरंजन राठिया पिता चीनीराम (45 वर्ष) की 3 बेटियां है। भले ही चितरंजन के एक हाथ का पंजा नहीं था, फिर भी वह खेती किसानी काम करता था।
रविवार शाम चितरंजन खेत देखने निकला, मगर वापस नहीं लौटा। देर शाम जब परिजन चितरंजन की तलाश में निकले तो खेत जाने वाले मार्ग स्थित नाले में वह बेसुध पड़ा मिला। पानी से बाहर निकालने पर पता चला कि उसकी जिंदगी खत्म हो गई थी। घटना स्थल को देख माना जा रहा है कि खेत जाने के दौरान नाला किनारे फिसलकर चितरंजन नीचे पानी में जा गिरा होगा। इस हादसे में उसके कूल्हे और कमर में चोटें आने पर वह नाले से उठ नहीं पाया और मौके पर उसकी जान चली गई।
फिलहाल, सोमवार सुबह सिविल अस्पताल में पोस्टमार्टम के बाद शव को अंतिम संस्कार के लिए राठिया परिवार को सौंपने वाली खरसिया पुलिस मर्ग कायम करते हुए जांच पड़ताल में जुटी है।
