Skip to content

Home | Raigarh News : जिला स्तरीय छत्तीसगढ़ युवा महोत्सव का आयोजन कल

Raigarh News : जिला स्तरीय छत्तीसगढ़ युवा महोत्सव का आयोजन कल

रायगढ़। जिला स्तरीय छत्तीसगढ़ी युवा महोत्सव का आयोजन 3 दिसम्बर को पूर्वान्ह 11 बजे से रायगढ़ स्टेडियम बरदार में होगा। जिसमें 15 से 40 वर्ष एवं 40 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के युवा भाग लेंगे। सहायक संचालक खेल एवं युवा कल्याण ने जानकारी देते हुए बताया कि जिला स्तरीय छत्तीसगढ़ी युवा महोत्सव में लोकनृत्य, लोकगीत, एकांकी नाटक (हिन्दी भाषा, छत्तीसगढ़ी भाषा), शास्त्रीय गायन (हिन्दुस्तानी- कर्नाटक शैली), सितार वादन, बांसुरी वादन, तबला वादन, वीणा, मृदंगम, हारमोनियम ( शास्त्रीय वादन), गिटार (भारतीय-पाश्चात्य शैली), मणिपुरी (शास्त्रीय नृत्य), (ओड़िसी शास्त्रीय नृत्य), भरतनाट्यम (शास्त्रीय नृत्य), कुचीपुड़ी, शास्त्रीय नृत्य, तात्कालिक भाषण विधायें शामिल है।

उपरोक्त विधाओं के अतिरिक्त अन्य विधाएं को भी शामिल किया गया। इनमें सुआ, पंथी नृत्य, करमा नाचा, सरहुल, बस्तरिहा लोकनृत्य, राउत नाचा, फुगड़ी, भौंरा, गेड़ी दौड़, पारम्परिक वेशभूषा, फूड फेस्टिवल, चित्रकला (छत्तीसगढ़ के लोक संस्कृति के चित्रण के आधार पर), वाद-विवाद (तात्कालिक एवं समसामयिक विषयक), क्विज, निबंध, कबड्डी, खो-खो, कुश्ती के अलावा मुख्यमंत्री के द्वारा की गई घोषणानुसार राज्य के लोक साहित्य को शामिल किया गया है। सभी विकासखण्डों से विकासखण्ड युवा उत्सव में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले लगभग एक हजार प्रतिभागी ही जिला स्तरीय युवा महोत्सव में भाग ले रहे है।