Skip to content
Home | Raigarh News : डिंकी अग्रवाल बनीं सीए

Raigarh News : डिंकी अग्रवाल बनीं सीए

रायगढ़, 14 जनवरी। शहर के प्रतिष्ठित व्यक्ति दीपक अग्रवाल (आर्ची ट्रेडर्स) एवं उनकी अर्धांगिनी श्रीमती वीणा अग्रवाल की बड़ी सुपुत्री प्रतिभावान डिंकी अग्रवाल ने सी ए बन अपने माता-पिता का व शहर का मान बढ़ाया है। बचपन से पढ़ाई के प्रति व अपने लक्ष्य के प्रति समर्पित रही होनहार डिंकी अग्रवाल कार्मेल एवं जिंदल स्कूल में क्रमश: शिक्षा ग्रहण की हैं। वहीं वे प्रारंभ से ही मेधावी रही हैं।

उनका मानना है कठिन परिश्रम और लगन का कोई विकल्प नहीं। पढ़ाई के साथ ही उनको ज्वेलरी डिजाइनिंग का शौक है। उन्होंने अपनी सफलता का श्रेय माता-पिता एवं सभी बड़ों के आशीर्वाद को दिया है। डिंकी के सपने पूरे होने से घर- परिवार व शहरवासी अत्यंत प्रसन्नचित हैं। इसी तरह इष्ट मित्रों से उनको उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं भी मिल रही है।