Skip to content

Home | दुखद खबर : बैकुंठपुर निवासी दिनेश दीक्षित (गुरुजी) का निधन, 81 साल की उम्र में दुनिया को कहा अलविदा

दुखद खबर : बैकुंठपुर निवासी दिनेश दीक्षित (गुरुजी) का निधन, 81 साल की उम्र में दुनिया को कहा अलविदा

रायगढ़। शहर के प्रतिष्ठित नागरिक बैकुंठपुर निवासी श्री दिनेश दीक्षित (गुरुजी ) का 81 वर्ष की उम्र में आज सुबह 4 बजे देहावसान हो गया है। उनके निधन की खबर से रायगढ़ और बैकुंठपुर मोहल्ले में शोक की लहर दौड़ गई है। गुरुजी की अंतिम यात्रा आज 01 जनवरी 2023, रविवार की दोपहर 1 बजे गौशाला के पीछे बैकुंठपुर स्थित उनके निवास स्थान से कयाघाट मुक्तिधाम के लिये निकलेगी। गुरुजी अपने पीछे भरा पूरा परिवार छोड़कर बैकुंठधाम चले गए। उनकी एक पुत्री श्रीमती नीरजा पाण्डेय है। विदित हो कि दिनेश दीक्षित (गुरुजी) रायगढ़ के प्रतिष्ठित समाजसेवी मंजूल दीक्षित, नीरज दीक्षित एवं रवि दीक्षित के चाचाश्री हैं।