Skip to content
Home | Raigarh News : अंडर 14 ड्यूज क्रिकेट टूर्नामेंट का आईटीआई ग्राउंड में 1 दिसंबर को होगा शुभारंभ

Raigarh News : अंडर 14 ड्यूज क्रिकेट टूर्नामेंट का आईटीआई ग्राउंड में 1 दिसंबर को होगा शुभारंभ

रायगढ़। गुरुकुल क्रिकेट अकादमी ड्यूज क्रिकेट को आगे बढ़ाने के लिए वर्षों से हर वर्ग के खिलाड़ियों को आईटीआई ग्राउंड में तराशते हुए उन्हें क्रिकेट के गुर सिखा रही है और हर साल अंडर 14, अंडर 16 और सीनियर वर्ग का जिला स्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन करती आ रही है।

इसी कड़ी में एक बार फिर से गुरुकुल क्रिकेट अकादमी अंडर 14 ड्यूज क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन कर रही है जिसका उद्घाटन मैच कल 1 दिसंबर को गुरुकुल क्रिकेट अकादमी और जिंदल स्कूल के मध्य खेला जाएगा। गुरुकुल क्रिकेट अकादमी के अध्यक्ष सलीम नियरिया ने बताया कि इस प्रतियोगिता में गुरुकुल क्रिकेट अकादमी, जिंदल स्कूल और जावेद मेमोरियल क्रिकेट अकादमी ने हिस्सा लिया है। ये तीनों टीमें आपस में लिग मैच खेलेंगे जो 35-35 ओवर का होगा। टॉप दो टीम के मध्य 4 दिसंबर को फाइनल मैच खेला जाएगा।

टूर्नामेंट में व्यक्तिगत पुरस्कार के रुप में मैच ऑफ द मैच, बेस्ट बॉलर, बेस्ट विकेट कीपर, बेस्ट बैटर और प्लेयर ऑफ द सीरीज के पुरुस्कार के साथ विजेता एवं उपविजेता टीम को चमचमाती ट्रॉफी से पुरस्कृत किया जाएगा। मैच प्रातः 9:30 बजे से आईटीआई ग्राउंड में खेले जाएंगे। गुरुकुल अकादमी ने सभी खेल प्रशंसकों एवं खिलाड़ियों से अपील किया है कि सभी छोटे बच्चों के उत्साहवर्धन के लिए मैदान पहुंचे और खेल का लुत्फ उठाएं।

error: Don\'t copy without permission.This is a violation of copyright.