रायगढ़। जिला मुख्यालय के करीबी ग्राम गेजामुड़ा (किरोड़ीमलनगर ) निवासी भूपेंद्र पटेल एवं श्रीमती कांति पटेल की प्रतिभावान सुपुत्री कु. दीपिका पटेल को राज्य स्तर पर जीव विज्ञान में पीजी अध्ययन के लिए अनिता श्रीवास्तव स्कालरशीप फार मेरिटोरियस स्टूडेंट इन जुलाजी के लिए चयन किया गया है. जिसके तहत उसे सत्र 2022 से, 2024 तक प्रतिमाह 2000 रु. की छात्रवृति प्रदान किया जायेगा।












दीपिका को उक्त मेरिटोरियस छात्रवृत्ति सम्मान की जानकारी पत्र देते हुए शास. स्नातकोत्तर बिलासा कालेज के प्राचार्य प्रो. एस. आर. कमलेश, जीवविज्ञान एच. ओ. डी. डॉ. सुभदा राहलकर, प्रदीप श्रीवास्तव ने बधाई दिया है तथा प्रतिभावान छात्रा को शास. बिलासा कालेज बिलासपुर के लिए गौरव बताते हुए उसके उज्जवल भविष्य की कामना की है।





विदित हो कि शास. बिलासा स्नातकोत्तर महाविद्यालय बिलासपुर में जीव विज्ञान एम. एस. सी. पाठ्यक्रम में अध्ययनरत छात्रा कु. दीपिका पटेल एक उत्कृष्ठ मेधावी छात्रा है जो अध्ययन के साथ-साथ अन्य गतिविधियों में बेहतर व अग्रणी प्रदर्शन के लिए शीर्ष वरीयता के आधार पर पर उक्त मेरिटोरियस स्टूडेंट छात्रवृत्ति के लिए चयनित की गई है।



कु. दीपिका के पिता भूपेन्द्र पटेल छत्तीसगढ़ सशस्त्र बल में सहा. उपनिरीक्षक के पद पर सेवारत है एवं वर्तमान में प्रदेश के केबिनेट मंत्री उमेश पटेल के पर्सनल सुरक्षा अधिकारी के रूप में संलग्न है। दीपिका की इस स्वर्णिम उपलब्धि पर भूपेन्द्र पटेल के परिवार मे हर्ष व्याप्त है उनके सहकर्मी एवं साथियों में भोजराम पटेल जिला संगठक एनएसएस, व्याख्याता बालक राम पटेल, बिजे पटेल, बंटी, संजय पटेल एवं शुभचिंतकों ने बधाई देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की है।
