रायगढ़। नंदेली के पास एक युवक बीमार हालत पड़ा था, जिसे उपचार के लिए रायगढ़ लाते समय रास्ते में मौत हो गई। वहीं पुलिस उसके परिजनों की तलाश में जुटी है। इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार नंदेली गांव के आसपास एक 30 वर्षीय युवक मांगकर खाता था, इस दौरान बुधवार को उसकी तबीयत खराब होने से गांव के बाहर पड़ा था, जिसकी सूचना मिलने पर डायल 112 की टीम ने उसे उपचार के लिए खरसिया अस्पताल में भर्ती कराया।
जहां कुछ देर उपचार के बाद तबीयत में सुधार नहीं होने पर उसे रायगढ़ रेफर किया गया, जिससे डायल 112 की टीम ने उसे रात में बेहतर उपचार के लिए जिला अस्पताल लेकर आ रही थी, इस दौरान अस्पताल पहुंचने से पहले ही उसकी मौत हो गई। ऐसें में उसके शव को अज्ञात मानकर मरच्यूरी में रखवाया गया है। वहीं पुलिस उसके परिजनों की तलाश में जुटी है, लेकिन अभी तक किसी प्रकार की सुराग नहीं मिल सका है।
