रायगढ़। धौराभांठा के देवी मंदिर के पास ट्रेलर और मोटर सायकिल भिड़ने से घरेलू सामान लेकर घर लौट रहे युवक की दर्दनाक मौत हो गई। बेलगाम रफ्तार के कहर से फिर किसी बेगुनाह की जान जाने का यह दुखद प्रसंग तमनार थाना क्षेत्र का है। प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम लिबरा में रहने वाला नरेश सिदार (24 वर्ष) मंगलवार शाम बिना नंबर वाली सोल्ड मोटर सायकिल लेकर घरेलू सामान खरीददारी के लिए निकला था। नरेश धौराभांठा से सामान लेने के बाद घर वापसी के लिए जा रहा था कि देवी मंदिर के पास ट्रेलर (क्रमांक- ओडी 16 बी 0156) के लापरवाह चालक ने उपेक्षा पूर्वक रफ्तार से गाड़ी चलाते हुए उसे अपनी चपेट में ले लिया।
प्रत्यक्षदर्शियों की माने तो ट्रेलर की गिरफ्त में आते ही चमचमाती बाइक का सामने भाग क्षतिग्रस्त हो गया तो नरेश के सिर और माथे में गंभीर चोटें आई। लोगों ने 112 नंबर डायल कर हादसे की सूचना दी तो एम्बुलेंस से उसे मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल लाया गया। इस दौरान नरेश की मोबाइल फोन से पुलिस ने उसके भाई शत्रुघन सिदार को दुर्घटना की खबर देते हुए मेकाहारा बुलाया। शत्रुघन जब अस्पताल पहुंचा तो डॉक्टरों के सघन उपचार के बावजूद जीवन और मृत्यु के बीच संघर्षरत युवक की रात लगभग 10 बजे सांसों की डोर टूटकर बिखर गई। फिलहाल, चक्रधर नगर पुलिस बुधवार सुबह पोस्टमार्टम के बाद शव को अंतिम संस्कार के लिए परिजनों को सौंपते हुए मर्ग कायम कर आगे की कानूनी कार्रवाई में जुटी है।
