Skip to content
Home | Raigarh News : हाईवा और बाईक भिड़ने से ससुराल जा रहे युवक की मौत

Raigarh News : हाईवा और बाईक भिड़ने से ससुराल जा रहे युवक की मौत

आक्रोशित लोगों ने मुआवजे की मांग को लेकर किया चक्काजाम, पुलिस ने कराया मामला शांत

रायगढ़। शहर के कबीर चौक ओडिशा रोड में ट्रेलर और बाईक भिडऩे की घटना में ससुराल जा रहे एक युवक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। बेलगाम रफ्तार के कहर से फिर किसी घर की खुशियां छिनने का यह दुखद हादसा जूटमिल चौकी क्षेत्र का है। रोड एक्सीडेंट से उत्तेजित ग्रामीणों ने मुआवजा राशि की मांग को लेकर ऐसा चक्काजाम किया कि मोर्चा सम्हालने पुलिस को जाना पड़ा।

प्राप्त जानकारी के अनुसार समीपस्थ ग्राम मिड़मिड़ा में रहने वाला सुखदेव उरांव (25 वर्ष) मंगलवार शाम लगभग 5 बजे अपने घर से सीडी डीलक्स मोटर सायकल लेकर यह कहते हुए निकला कि वह ससुराल जा रहा है। बाईक सवार युवक कबीर चौक ओडिशा रोड स्थित पापुलर ढाबे के सामने पहुंचा था कि ओडिशा की तरफ जा रही 10 चक्का हाईवा (क्रमांक-सीजी 13 एएच 4089) ने उसे अपनी गिरफ्त में ले लिया। प्रत्यक्षदर्शियों की माने तो भारी वाहन की जोरदार टक्कर लगते ही बाईक सवार युवक के दाहिने आंख के ऊपर से सिर फटते ही इस कदर खून बहा कि चन्द सांसें गिनते ही उसने मौके पर दम तोड़ दिया। व्यस्त मार्ग में हुए हादसे में युवक की रक्तरंजित लाश को देख लोगों का गुस्सा चढ़ गया। इस बीच मृतक की पहचान सुखदेव उरांव के रूप में होते ही उसके परिजनों को इसकी सूचना देते हुए ग्रामीणों ने चक्काजाम शुरू कर दिया।

फिर क्या, चक्काजाम के चलते ओडिशा मार्ग में दोनों तरफ वाहनों के पहिए थमते ही यातायात प्रभावित होने पर वातावरण में तनाव का जहर घुलने लगा। वहीं, केशला के लोगों का समर्थन मिलते ही लोग मृतक के परिजनों के लिए मुआवजा राशि मांगते हुए नारेबाजी करने लगे। इधर, दुर्घटना की भनक लगते ही हरकत में आए जूटमिल चौकी प्रभारी कमल किशोर पटेल अपनी टीम लेकर मोर्चा सम्हालने निकल गए। पुलिस ने चक्काजाम हटाने की सलाह दी तो वे मुआवजा राशि की जिद करने लगे। काफी आरोप-प्रत्यारोप के बाद जब चौकी प्रभारी पटेल ने हाईवा को जब्त करते हुए मृतक सुखदेव के परिजनों को शासन की तरफ से 25 हजार की तात्कालिक सहायता राशि दिलाने का भरोसा दिलाया तो ग्रामीणों ने आधे घंटे में ही चक्काजाम समाप्त कर दिया। बहरहाल, जूटमिल पुलिस भादंवि की धारा 304 ए के तहत मामले की जांच पड़ताल कर रही है।