Skip to content
Home | Raigarh News : 3 रोज से लापता युवक की बीच रोड पर मिली खून से लथपथ लाश

Raigarh News : 3 रोज से लापता युवक की बीच रोड पर मिली खून से लथपथ लाश

रायगढ़। दोस्त के साथ घूमने निकलने के बाद लापता युवक की पावरग्रिड के पास बीच सडक़ में खून से लथपथ लाश मिलने का मामला प्रकाश में आया है। यह पेचीदा वारदात शहर के कोतरा रोड थाना क्षेत्र का है। चूंकि, परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है इसलिए पुलिस को अब पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने का इंतजार है। प्राप्त जानकारी के अनुसार बीते 19-20 दिसंबर की दरमियानी रांत तकरीबन ढाई बजे ग्राम कुरमापाली स्थित पावरग्रिड के पास बीच सड़क में संदिग्ध परिस्थितियों में एक युवक चित्त हालत में पड़ा मिला।

चूंकि, जींस, कमीज और जैकेट के साथ सिर में गर्म टोपी पहने युवक की कनपटी तथा नाक से खून बह रहे थे इसलिए लोगों ने इसकी सूचना नजदीकी कोतरा रोड थाने और डायल 112 नंबर में दी। कुछ देर में वर्दीधारियों के एम्बुलेंस लेकर पहुंचने पर युवक को जिला अस्पताल ले जाया गया तो डॉक्टर्स ने प्राथमिक जांच में ही उसे मृत घोषित कर दिया। युवक के पास ऐसा कोई सामान नहीं मिला, जिससे उसकी शिनाख्त हो सके इसलिए पुलिस ने शव को लावारिस मानते हुए मच्र्यूरी रूम में रखवाया।

दूसरी तरफ खरसिया के ग्राम बायंग में रहने वाले हृदय दास मानिकपुरी के परिजनों ने व्हाट्सएप में वायरल एक ऐसे युवक की तस्वीर देखी, जिसकी लाश पावरग्रिड के पास बरामद हुई थी। हृदय दास का 19 वर्षीय बेटा कमल दास विगत शनिवार से गायब था और सोशल मीडिया में वायरल फोटो उसकी ही थी, इसलिए बदहवास मानिकपुरी परिवार जब कोतरा रोड थाने होते हुए केजीएच पहुंचे तो मच्र्यूरी रूम में पड़ी लाश की पहचान लापता कमल दास के रूप में की। इसके बाद पुलिस ने पोस्टमार्टम कराते हुए शव को अंतिम संस्कार के लिए परिजनों को सौंप दिया।

मृतक की मौसी किरण मानिकपुरी ने पत्रकारों को बताया कि शनिवार शाम तकरीबन 7 बजे को कमल अपनी भाभी से बड़े भाई का जीन्स, कमीज और जैकेट लेते हुए मोबाइल फोन को चार्जर में लगाते हुए देवदास नामक दोस्त के साथ पड़ोसी गांव घूमने निकल गया। रात में देवदास को अकेले देख मानिकपुरी परिवार ने कमल के बारे में पूछा तो उसने बताया कि वह गांव में ही रुक गया है इसलिए देर रात तक वापस आएगा। सुबह तक कमल की घर वापसी नहीं होने पर परिजनों ने काफी खोजबीन की, मगर वह नहीं मिला और सोशल मीडिया में उसकी मौत की मनहूस खबर उनको मिली। किरण ने कहा कि जिस हालत में कमल की बीच रास्ते में लाश बरामद हुई, वह संदेह के दायरे में है। कमल की मौत दुर्घटना में नहीं हुई, बल्कि उसकी हत्या की गई है। फिलहाल, कोतरा रोड पुलिस मर्ग कायम कर युवक की मौत का राज जानने के लिए उसके पीएम रिपोर्ट आने की बाट जोह रही है।

पड़ोसियों का दावा-प्रेम प्रसंग का है मामला
जिला चिकित्सालय में पोस्टमार्टम के दौरान मानिकपुरी परिवार ने पुलिस को बताया कि कुछ समय पहले कमल का किसी से विवाद हुआ था, इसलिए आशंका है कि उन्हीं लोगों ने हत्याकांड को अंजाम दिया है। वहीं, मानिकपुरी के पड़ोसियों ने दबी जुबान में बताया कि मामला प्रेम प्रसंग का है। कमल का किसी सिदार परिवार की लड़की के साथ आत्मीय रिश्ता था लेकिन युवती के परिजन इसके खिलाफ थे। यही वजह है कि पुलिस इस कथित लव स्टोरी की असलियत खंगाल रही है।