रायगढ़, 12 जनवरी। सूअर शिकार के लिए जंगल मे बिछाए करंट प्रवाहित तार से दंतैल हाथी की मौत के मामले में वन विभाग ने 3 ऐसे ग्रामीणों को धरदबोचा, जो गेरसा के हैं। इलेक्ट्रिक फेसिंग से अतिकाय की जान लेने वाले मुल्जिमों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जा रही है। इस संबंध में धरमजयगढ़ के वनमंडल अधिकारी अभिषेक जोगावत ने बताया कि गेरसा बीट स्थित बैगीन झरिया में मंगलवार को एक नर हाथी की लाश मिलने की गुत्थी सुलझ गई है। जंगल में सूअर का शिकार करने की नीयत से करंट प्रवाहित तार को अवैध रूप से लगाते हुए अतिकाय की जान लेने वाले शिकारी कोई और नहीं, बल्कि गेरसा के ही 3 ग्रामीण निकले।












घटना का सच सामने आने पर वन विभाग ने तीनों आरोपियों को अपने शिकंजे में कसते हुए कोर्ट में पेश करने ले गये हैं। ज्ञात हो कि हरियाली से आच्छादित धरमजयगढ़ वनमंडल के गेरसा रेंज के बैगेन झरिया स्थित राजस्व भूमि में बिछाये गये इलेक्ट्रिक फेसिंग की चपेट में आकर एक दंतैल हाथी की मौत हो गई थी। इस प्रकरण में विभाग दो संदिग्धों को पकड़ कर पूछताछ कर रही थी। वहीं, अब उनके तीसरे साथी को भी खोज निकाला है।





वन अमले ने ग्राम गेरसा के दौलत राम पिता धनीराम राठिया (27 साल), कार्तिकराम पिता दिलीप राठिया (21 साल) और रामप्रसाद यादव पिता आनंदराम यादव (36 साल) के खिलाफ पीओआर करते हुए उनको न्यायालय में पेश कर रिमांड में जेल भेजने की कार्रवाई करेगी ताकि फिर कोई शिकारी इस तरह घटना को अंजाम न दे सके।



