Skip to content
Home | Raigarh News : ओपीजेयू में संस्कार के विद्यार्थियों का जलवा, नेशनल इनोवेशन फेस्ट 2.0 में प्रस्तुत किया ‘जागरण’ नामक मोबाइल एप

Raigarh News : ओपीजेयू में संस्कार के विद्यार्थियों का जलवा, नेशनल इनोवेशन फेस्ट 2.0 में प्रस्तुत किया ‘जागरण’ नामक मोबाइल एप

देश भर से विद्वान हुए थे शामिल

रायगढ़। ओपीजेयू में आयोजित नेशनल इनोवेशन फेस्ट 2.0 में संस्कार पब्लिक स्कूल, रायगढ़ की टीम एसपीएस वन्डर्स ने हिस्सा लेते हुए अपना जलवा बिखेरा। इनोवेशन फेस्ट में संस्कार स्कूल की टीम में सबसे कम उम्र के बच्चे शामिल थे, जिन्होंने ‘जागरण” नामक मोबाइल एप एक स्टार्टअप प्लान के रूप में प्रस्तुत किए, जिसकी खूब सराहना हुई। संस्कार स्कूल की टीम एसपीएस वन्डर्स में दुर्गेश पटेल कप्तान सहित, तोषी नायक, शेख आफताब सलीम एवं ईशा चौधरी शामिल थे। इन्होंने टीम के मार्गदर्शक दयाशंकर सामल के सहयोग से अपना जलवा बिखेरा और जिले में विद्यालय का नाम रौशन किया।

नेशनल इनोवेशन फेस्ट 2.0 में देशभर से हिस्सा लेने के लिए लोग पहुँचे हुए थे, पर गर्व की बात यह कि एसपीएस वंडर्स एकमात्र विद्यालय से आई सबसे कम उम्र की टीम थी। जिसने किसानों से लेकर देश को हित में रखते हुए ”जागरण (मेकिंग इंडियन फारमर्स स्मार्टर) नामक मोबाईल एप एक स्टार्ट अप प्लान के रूप में प्रस्तुत किए। जिसके विषय में जानकर ओपीजेयू में प्रस्तुत सभी लोग अति प्रसन्न हुए एवं एवं सभी ने खड़े होकर तालियाँ बजाई। इनोवेटर्स का कहना है कि इतनी कम उम्र में इतनी हाई टेक्नोलॉजी को लेकर किसान एवं देश के हित में सोचना वाकई काबिले तारीफ़ है। गर्व की बात यह है कि बच्चे बाहर से आए पीजी, बी-टेक, एम-टेक एवं अन्य क्षेत्र के छात्र- छात्राओं से बिना घबराए अपना स्टार्ट अप प्लान प्रस्तुत किया।

क्या कहते हैं मार्गदर्शक शर्मा
विद्यालय के मार्गदर्शक राम चंद्र शर्मा का कहना है कि यह सभी हमारे विद्यालय के होनहार छात्र हैं। हम चाहते हैं कि हमारा हर एक बच्चा पढ़ाई के साथ-साथ हर क्षेत्र आगे बड़ता रहे और अपने माता-पिता व देश का नाम रोशन करें। उनका कहना है कि बच्चे सिर्फ किताबी ज्ञान तक ही सीमित ना रहे। हमेशा कुछ और नया करने की कोशिश करते रहे। यही हमारा प्रयास रहता है।

error: Don\'t copy without permission.This is a violation of copyright.