Cultivation News: इस फल की खेती आपको कर देगी मालामाल हर महीने कमाएंगे हजारों रुपए जानिए कैसे की जाती है खेती जो किसान बागवानी करते है उनके लिए करोंदा की खेती काफी मुनाफा दे सकती है एक एकड़ में 100 पेड़ लगाकर किसान महीने में 20 हजार तक की कमाई कर सकते है इसके कांटेदार पेड़ की वजह से इसकी रखवाली की आवश्यकता भी नहीं होती। और इसमें लागत भी बहुत कम आती है जिससे इसका अच्छा मुनाफा मिलता है।
करौंदा की खेती कैसे करें
अगर आपको करौंदा का अच्छा उत्पादन लेना है तो इसके लिए आपको देखना होगा की करौंदा के पेड़ के पास पानी की निकासी अच्छी हो इसके साथ ही बलुए दोमट मिटटी इसके लिए काफी अच्छी मानी जाती है जिसका PH मान 6 से 8 तक का होना चाहिए। मिटटी का ph मान इसमें बहुत सहायता करता है मिटटी की क्वालिटी जितनी अच्छी होगी इसकी पैदावार भी उतनी ही अच्छी निकलती है जिससे उत्पादन बढ़ जाता है।

सिंचाई की आवश्यकता
इसके लिए सिंचाई की अच्छी व्यस्था होनी जरुरी है क्योकि जैसे जैसे पौधा विकसित होता है इसको पानी जरुरत होती है गर्मी के मौसम में दस से पंद्रह दिनों के अंतराल पर इसके पोधो में पानी देते रहना जरुरी है वही सर्दियों में सिंचाई की जरूरत नहीं होती है। इसमें पानी की अधिक मात्रा की आवश्यकता होती है जिससे इसे ऐसे स्थानों पर उगना सही माना जाता है जहाँ पानी की अच्छी व्यवस्था हो।
जानिये कब होती है फलों की तुड़ाई
बसंत ऋतू में करौंदा के पौधो में फल आना शुरू हो जाते है इसके बाद बारिश शुरू होने के बाद फल पकने शुरू हो जाते है पौधों को लगाने के चार साल बाद किसान फलो की तुड़ाई कर सकते हैं करोंदे के फल की बाजार में काफी मांग होती है और इसके इस्तेमाल कई तरह से उत्पाद बनाने में भी होता है। इससे बने उत्पाद भी बाजार में काफी मेहेंगे बिकते हैं जिससे किसनों को अच्छा मुनाफा भी मिलता है।
