Skip to content
Home | Janjgir-Champa News : ट्रैक्टर की टक्कर से CRPF जवान की मौत

Janjgir-Champa News : ट्रैक्टर की टक्कर से CRPF जवान की मौत

जांजगीर-चाम्प।. शिवरीनारायण थाना क्षेत्र के केसला गांव में ट्रैक्टर की टक्कर से सीआरपीएफ जवान अजय दिवाकर की मौत हो गई है। सूचना के बाद मौके पर पुलिस पहुंची है और तफ्तीश में जुटी हुई है। अजय दिवाकर, ओड़िसा के सी. आर. पी. एफ. बटालियन में पदस्थ था और छुट्टी पर गांव आया था। घटना के बाद से परिजन सदमे में है, वहीं मृतक सीआरपीएफ जवान का गार्ड ऑफ ऑनर के साथ अंतिम संस्कार कर दिया गया है।

मिली जानकारी के अनुसार, पचरी गांव के रहने वाले सीआरपीएफ जवान अजय दिवाकर छुट्टी पर गांव आया था और बाईक से केसला गांव पहुंचा था, तभी ट्रैक्टर ने उसे टक्कर मार दी और ट्रैक्टर की टक्कर से बाईक सवार सी. आर. पी. एफ जवान, बाइक से गिर गए। घटना के बाद ग्रामीणों की भीड़ लग गई थी और ग्रामीणों ने डायल 112 को सूचना दी, जिसके बाद उसे डायल 112 की मदद से नवागढ़ अस्पताल ले जाया गया, जहां सी. आर. पी. एफ जवान अजय दिवाकर की मौत हो गई है। फिलहाल, पुलिस ने अज्ञात ट्रैक्टर चालक ने खिलाफ जुर्म दर्ज किया है और तफ्तीश में जुटी हुई है।