मालखरौदा। चंद्रपुर विधानसभा के पूर्व भाजपा प्रत्याशी एवं प्रदेश कार्यसमिति विशेष आमंत्रित सदस्य श्रीमती संयोगिता युद्धवीर सिंह जूदेव के नेतृत्व में विधानसभा में खस्ताहाल सड़कों की हालत को देखते हुए मालखरौदा विकासखंड के ग्राम सकर्रा से सकर्री होते हुए बुन्देली में भोजन के पश्चात् नगर पंचायत अड़भार तक 5 हजार का हुजूम उमड़ा। उद्बोधन के पश्चात् मुख्यमंत्री के नाम तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा।












सर्वप्रथम श्रीमती संयोगिता युद्धवीर सिंह जूदेव ने कार्यकर्ताओं से मुलाकात कर पदयात्रा प्रारंभ किया। पदयात्रा में हजारों की संख्या में विधानसभा से महिलाएं व आमजन सहित बीजेपी के वरिष्ठ पदाधिकारीगण एवं कार्यकर्ता पहुंचे। पदयात्रा में जनसैलाब उमड़ पड़ा। पदयात्रा के दौरान जगह-जगह श्रीमती जूदेव का स्वागत अभिनंदन किया। पदयात्रा के पश्चात् छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नाम अड़भार तहसीलदार को सडक़ों की स्थिति सुधार करने और भ्रष्टाचार के खिलाफ ज्ञापन सौंपा। श्रीमती संयोगिता युद्धवीर सिंह जूदेव ने कहा कि चंद्रपुर विधानसभा में महिलाओं के साथ दबाव डालने वालों को बख्शा नहीं जाएगा।





पदयात्रा के पश्चात् नगर पंचायत अड़भार में विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए श्रीमती संयोगिता युद्धवीर सिंह जूदेव ने चंद्रपुर के कार्यक्रम को सफल बनाने चंद्रपुर के आम जनता, भाजपा कार्यकर्ताओं का आभार व्यक्त करते हुए कांग्रेस सरकार पर जमकर निशाना साधा। श्रीमती जूदेव ने कहा कि वर्तमान की सरकार केवल घोषणाएं कर रही हैं, जमीनी स्तर पर कार्य शून्य पर है। सडक़ों की स्थिति खराब है, पूरी तरह से जर्जर हो चुकी है। वहीं निर्माणाधीन सडक़ भी गुणवत्ता विहीन है। श्रीमती जूदेव ने कहा कि आमजन सहित किसानों के खाद्य वितरण में कालाबाजारी हो रही है। श्रीमती जूदेव ने कांग्रेस सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना से लोगों को वंचित किया गया, बेरोजगारी भत्ता नहीं दिया गया। पंजीयन के नाम पर अवैध वसूली की जा रही है। कर्मचारियों को अपनी मांगों को लेकर बार-बार हड़ताल पर बैठना पड़ रहा है।



गंगाजल की कसम खाकर बड़े-बड़े घोषणाएं करने वाली कांग्रेस की सरकार लबरा सरकार हो गई है। चंद्रपुर विधानसभा में बीते 4 वर्षों में कांग्रेस की सरकार है लेकिन कहीं भी कोई बड़ा निर्माण कार्य स्कूल, कॉलेज, डैम, सडक़ें, अस्पताल सहित क्षेत्र की जनताओं के मूलभूत सुविधाओं का ख्याल नहीं रखा गया है। श्रीमती जूदेव ने कांग्रेस सरकार को निशाना साधते हुए कहा कि प्रतिदिन दो करोड़ का कोयला घोटाला छत्तीसगढ़ में हो रहा है। कालाबाजारी, रेत माफियाओं और कोल माफियाओं के हौसले बुलंद हैं। छत्तीसगढ़ में अपराध बढ़ गए हैं। जनसभा को संबोधित करते हुए श्रीमती जूदेव ने अंतिम पंक्ति में क्षेत्र भर से उपस्थित महिलाएं, बच्चे, बुजुर्ग, भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ पदाधिकारीगण एवं कार्यकर्ताओं को पदयात्रा को सफल बनाने के लिए आभार व्यक्त किया।
कांग्रेस सरकार ने खाद्य की काला बाजारी,पीएम आवास, बेरोजगारी के लिए करोड़ों का सडक़ निर्माण नहीं होना, केवल घोषणा व निर्माणधीन, पंजीयन के नाम पर अवैध वसूली, कर्मचारी का हड़ताल, दो साल का बोनस, नवीन निर्माण कार्य अभी तक नहीं हुआ, गंगाजल की कसम खाकर प्रेस कॉन्फ्रेंस कर वादों को नहीं निभाया गया। छग के एक-एक व्यक्ति पर कर्ज, प्रतिदिन 2 करोड़ का कोयला घोटाला, छग सरकार अपराध गण, नेशनल क्राइम ब्यूरो के हिसाब से सबसे ज्यादा क्राइम बढ़ गया है। रेत माफियाओं का आतंक है, केन्द्र की जनकल्याणकारी योजनाओं का व्यापारी, आदिवासी, दलितों को छलावा कर रही है, मुआवजा के लिए छग की सरकार दूसरे राज्य में, ना स्कूल, ना कॉलेज, ना डैम, अस्पताल, सडक़ का निर्माण नहीं हुआ, हम सब हक की लड़ाई लड़ेंगे। आने वाले विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की सरकार को उखाड़ फेंकने का संकल्प लिया गया।
