खरसिया। बीते दिन पुलिस से बेखौफ पुरानी बस्ती हनुमान चौक के पास तीन लड़के व्यवसायी संजय मित्तल का रास्ता रोककर मारपीट कर 45,000 रूपये लूटकर भाग गये, व्यवसायी संजय मित्तल अपने परिचितों से भेंट कर उन्हें दिपावली की बधाई देकर वापस अपने घर लौट रहे थे। घटना की सूचना के तत्काल बाद चौकी प्रभारी खरसिया अमिताभ खांडेकर अपने स्टाफ के साथ मौके पर पहुंचे।
पीड़ित संजय मित्तल से घटना के संबंध में पूछताछ कर आरेपियों के हुलिए की जानकारी लिये। लूटपाट करने वाले पुरानी बस्ती के आदतन बदमाश किस्म के लड़के विकास यादव, आकाश उर्फ मोनु वैष्णव और पिन्टु मिश्रा के होने की जानकारी मिली, जिनकी पतासाजी के लिए एसडीओपी खरसिया निमिषा पांडे के मार्गदर्शन में चौकी प्रभारी खरसिया अलग-अलग क्षेत्र में स्टाफ पतासाजी के लिए लगाएं और घटना के कुछ घंटे बाद मुखबिर सूचना पर झाराडीह के पास एक गैरेज में दबिश देकर धर दबोचें, तीनों सुनसान में स्थित गैरेज में छिपे हुये थे। तीनों से लूट की रकम 45,000 रूपये बरामद किया गया है।
घटना के संबंध में रिपोर्टकर्ता संजय मित्तल पिता बनवारी लाल मित्तल 53 साल निवासी गजानंदपुरम वार्ड क्रमांक 16 खरसिया पुलिस चौकी खरसिया में रिपोर्ट दर्ज कराते हुए बताये कि आज सुबह दिवाली मिलन के बाद लाला राठौर के घर से पैदल वापस अपने घर जा रहा था, सुबह करीब 4.30 बजे ऐसा लगा कि कुछ लोग पीछा कर रहे हैं, जैसे ही पुरानीबस्ती चौक के पास पहुंचा, वे तीनों लड़के रास्ता रोककर हाथ, मुक्का से मारपीट करते हुये पर्स को लूट लिये। पर्स में 45,000 रूपए था।
लुटपाट करने वालों को पहचाना जो विकास यादव, आकाश उर्फ मोनु वैष्णव, पिन्टु मिश्रा निवासी पुरानी बस्ती खरसिया के थे। घटना के संबंध में चौकी खरसिया पुलिस आरोपियों पर धारा 341, 394, 34 आईपीसी का अपराध कायम कर हिरासत में लिये गये तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड में भेजा गया, जहां से तीनों को जेल वारंट पर जेल दाखिल किया गया है। गिरफ्तार आरोपियों के मारपीट, लूटपाट के अपराधिक रिकार्ड भी हैं। वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन पर आरोपियों की शीघ्र पतासाजी, गिरफ्तारी में चौकी प्रभारी अमिताभ खांडेकर के साथ प्रधान आरक्षक मनोज मरावी, शंकर क्षत्रिय, अशोक देवांगन, आरक्षक सोहन यादव, कीर्ति सिदार, साविल चन्द्रा की अहम भूमिका रही है।
गिरफ्तार आरोपी-
(1) विकास यादव पिता भवानी यादव उम्र 23 साल निवासी पुरानी बस्ती खरसिया चौकी खरसिया जिला रायगढ़
(2) आकाश उर्फ मोनू वैष्णव पिता मथुरा दास वैष्णव उम्र 28 साल निवासी पुरानी बस्ती चौकी खरसिया
(3) पिंटू उर्फ प्रशांत मिश्रा पिता स्वर्गीय नंद कुमार मिश्रा उम्र 30 साल निवासी तमेरपारा धमधा थाना धमधा जिला दुर्ग हाल मुकाम पुरानी बस्ती खरसिया
