घर के सामने बाईक चलाने से मना करने को लेकर उपजा विवाद, दोनों आरोपी हथियार समेत गिरफ्तार
रायगढ़। नवनिर्मित घर के सामने सीमेंट लगे रोड में बाईक चलाने से मना करना एक दम्पत्ति को उस वक्त महंगा पड़ा, जब कुपित पड़ोसी ने अपने साथी के साथ दबंगई दिखाते हुए उनके पेट में चाकू घोंप दिया। दिल को दहला देने वाली इस वारदात में पति की दर्दनाक मौत हो गई तो मेकाहारा में बीवी की हालत गंभीर है। यह घटना शहर के कोतरा रोड थाना क्षेत्र का है।
इस संबंध में थाना प्रभारी गिरधारी साव ने बताया कि मूलत: बिहार के औरंगाबाद जिले का किशुनविधा निवासी छोटन राम आत्मज अभय नारायण (45 वर्ष) ने समीपस्थ ग्राम खैरपुर के जमनी पारा में कार्तिक राम तुरी से जमीन खरीदकर नया मकान बनवाया था और 26 जनवरी को गृहप्रवेश होना था। मंगलवार दिनभर छोटन और उसकी 40 वर्षीया पत्नी लालती बाई ने नवनिर्मित मकान में लाईट वगैरह लगवाते हुए घर के सामने गली किनारे ऊबड़-खाबड़ जगह को सीमेंट से समतल कराया था। रात तकरीबन 8 बजे उसी मोहल्ले में रहते हुए ड्रायवरी काम करने वाला देवव्रत सिंह बाईक लेकर छोटन के घर के पास पहुंचा तो लालती ने कहा कि गली में लगा सीमेंट अभी सूखा नहीं है, फिर ऐसे में उसने मोटर सायकिल क्यों चलाया।
इसी बात को लेकर देवव्रत ने लालती बाई से विवाद किया और चला गया। कुछ देर के बाद देवव्रत अपने साथी कार्तिक राम तुरी को लेकर छोटन के नवनिर्मित मकान के पास जा धमका और गली में बाईक चलाने से मना करने की बात को लेकर आग बबूला होते हुए गाली-गलौज करने लगे। लालती बाई ने शांत कराना चाहा तो गुस्से से तिलमिलाए कार्तिक ने आव देखा न ताव और अपने दाहिने हाथ के पीछे छिपाए चाकू को निकाला और लालती के पेट में घोंप दिया। वहीं, अपनी बीवी को अधमरी हालत में देख छोटन जब बीच-बचाव किया तो कार्तिक ने उसके पेट मे भी चाकू मार दिया। चाकूबाजी की इस घटना को मोहल्ले के नीरज पासवान और पिंटू जोल्हे ने देख छोटन के वहीं रहने वाले साले मुन्ना कुमार को दी तो खून से लथपथ मियां-बीवी को तड़पते देख दोनों आरोपी भाग गए।
ऐसे में बदहवास मुन्ना कुमार ने 108 नंबर डायल कर चाकूबाजी की सूचना देते हुए मदद की फरियाद की तो एम्बुलेंस पहुंचने पर रक्तरंजित दम्पत्ति को आनन-फानन में मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल ले जाया गया, जहां उपचार शुरू होते ही छोटन राम की मौत हो गई। वहीं, सघन इलाज में बावजूद लालती बाई की दशा खतरे के दायरे में बताई गई है। दूसरी ओर मृतक छोटन राम के साले मुन्ना कुमार की रिपोर्ट पर कोतरा रोड पुलिस ने कार्तिक राम तुरी और देवव्रत सिंह को वारदात में प्रयुक्त चाकू के साथ अपने शिकंजे में कसते हुए भादंवि की धारा 302, 34 के तहत मुकदमा पंजीबद्ध किया है।


