Skip to content
Home | Raigarh News : डिग्री कॉलेज के किनारे ठेलों-गुमटियों पर निगम की कार्रवाई, कब्जा पूरी तरह हटाने तीन दिनों का अल्टीमेटम

Raigarh News : डिग्री कॉलेज के किनारे ठेलों-गुमटियों पर निगम की कार्रवाई, कब्जा पूरी तरह हटाने तीन दिनों का अल्टीमेटम

रायगढ़। शुक्रवार को नगर निगम के अमले ने डिग्री कॉलेज के बाउंड्रीवॉल से लगी हुई गुमटियों और ठेलों पर कार्रवाई की। कई लोगों ने वहां स्थाई निर्माण भी कर लिए थे। करीब दर्जन भर ठेलों को तीन दिनों का अल्टीमेटम दिया गया है। नगर निगम ने एक बार फिर अतिक्रमण पर कार्रवाई की। इस बार निगम की जेसीबी डिग्री कॉलेज रोड पर चली। कॉलेज की बाउंड्रीवॉल से लगकर और दूसरी तरफ भी एक-एक कर कई फोटोकॉपी दुकानें खोल दी गईं।

नाली के ऊपर भी ठेलों का निर्माण कर लिया गया। रोड किनारे अवैध निर्माण कर लिए गए। धीरे-धीरे इनकी संख्या बढ़ती ही जा रही है। नगर निगम की कार्रवाई का हल्का-फुल्का विरोध भी हुआ। गुमटियों के सामने लगाए शेड का गिरा दिया गया। निगम ने सभी को कब्जा हटाने के लिए तीन दिनों का अल्टीमेटम दिया है। सबसे ज्यादा फोटोकॉपी की दुकानें लगाई गई हैं। मशीनों को हटाकर ले जाने का आदेश दिया गया है। अन्यथा जब्त करने का नोटिस दिया गया है।

कैसे मिलता है बिजली कनेक्शन
नगर निगम क्षेत्र में इस तरह के स्थाई गुमटियां बनाने का काम जोरों पर है। हर रोड पर ऐसे निर्माण मिल जाएंगे। हैरत की बात है कि डिग्री कॉलेज के किनारे बने इन ठेलों में सबको बिजली कनेक्शन मिला है। सवाल यह भी है कि जब इन्हें अवैध माना जा रहा है तो कनेक्शन कैसे मिल रहा है।

यहां का कब्जा नहीं दिखता निगम को
अवैध कब्जों पर कार्रवाई में नगर निगम खुलकर भेदभाव करता है। शहर के अंदर सभी दुकानों ने नाली के आगे तक निर्माण कर लिया है। कई कॉम्पलेक्स के शेड और छज्जा रोड के ऊपर तक आ गए हैं। अतरमुड़ा में गुरु द्रोण स्कूल रोड में मुड़ते ही किनारे रोड से लगकर बिल्डिंग बना ली गई है। रोड की पांच फुट जमीन पर अतिक्रमण कर लिया गया है।

error: Don\'t copy without permission.This is a violation of copyright.