सक्ती। दुनिया में बढ़ते हुए कोरोना मामलों ने फिर से चिंता बढ़ा दी है। अब जो लोग वैक्सीन की बूस्टर डोज से बचे हुए हैं वे अस्पताल पहुंच कर वैक्सीन लगवाना चाह रहे हैं। लेकिन अभी स्थानीय सरकारी अस्पताल में वैक्सीन की डोज उपलब्ध नहीं है। विधानसभा अध्यक्ष डॉ. चरणदास महंत के प्रतिनिधि सुरेश अग्रवाल ने अस्पताल पहुंचकर वैक्सीनेशन के संबंध में सीएमएचओ डॉ. सूरज राठौर से चर्चा की साथ ही इस बात के लिए निर्देशित किया है कि जल्द से जल्द वैक्सीन की डोज मंगाई जाए और जिन लोगों को वैक्सीन नहीं लगी है या बूस्टर डोज लगवाना चाहते हो उन्हें वैक्सीन प्राप्त हो।












लगातार कोरोना के बढ़ते मामले जिस प्रकार चीन में बढ़े हैं उसे देखते हुए या फिर से अंदाजा लगाया जा रहा है कि भारत में भी कोरोना के मामलों में बढ़ोतरी हो सकती है। इसके लिए समय से पहले स्वास्थ्य विभाग को भी तैयारियां पूरी करनी होंगी। अस्पताल परिसर पहुंचकर विधायक प्रतिनिधि सुरेश अग्रवाल ने स्वास्थ्य सुविधाओं का भी मुआयना किया साथ ही कहा कि आने वाले मरीजों को किसी भी प्रकार की कोई परेशानी ना हो और उनका बेहतर तरीके से इलाज हो इसके लिए सभी हर संभव प्रयास करें। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी ने आश्वस्त किया है कि जल्द ही पूर्ण की वैक्सीन मंगाई जाएगी और लगाई जाएगी।








