व्यापमं हरेक पहलुओं से मामले की कर रही जांच, फिर पहुंचेगी बयान दर्ज करने
रायगढ। प्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री के गृहग्राम नंदेली में परीक्षा पात्रता एग्जाम के दौरान हुए नकल कांड की जांच अब तक पूरी नहीं हो सकी है। व्यापमं इस मामले को काफी गंभीरता से ले रहा है और हर पहलु पर इसकी जांच कर रही है। इसके लिए एक बार फिर से जांच टीम रायगढ़ पहुंचेगी और संबंधितों से बयान दर्ज करेगी।
भले ही टेट एग्जाम नकल कांड में जिला स्तर पर डीईओ की टीम ने अपनी जांच पूरी करते हुए दो शिक्षकों को सस्पेंड करने के साथ ही कलेक्टर के माध्यम से आब्जर्वर व केन्द्राध्यक्ष पर कार्रवाई करने के लिए शासन से अनुशंसा की है मगर मात्र इस कार्रवाई से इस पूरे मामले का चैप्टर क्लोज हो जायेगा, ऐसा बिल्कुल भी नहीं है। दरअसल, व्यापमं ने इस मामले को काफी गंभीरता से लिया है। चूंकि पहली बार व्यापमं की ओर से आयोजित किसी परीक्षा में इस तरह की शिकायत सामने आयी है और प्रारंभिक जांच में ही नकल की शिकायत न सिर्फ सही पायी गई है बल्कि इस मामले में परीक्षा कराने वाले आब्जर्वर, केन्द्राध्यक्ष से लेकर परीक्षा ड्यूटी में तैनात टीचरों की संलिप्तता भी उजागर हुर्ई है।
ऐसे में व्यापमं ने इस मामले की जांच के लिए दो सदस्यीय टीम गठित की है। व्यापमं की जांच टीम में शामिल एग्जाम कंट्रोलर व सदस्य सितंबर के अंतिम सप्ताह में एक बार रायगढ़ आ चुके हैं और आब्जर्वर, केन्द्राध्यक्ष से लेकर संबंधित टीचरों व परीक्षा में शामिल करीब २० परीक्षार्थियों के बयान दर्ज कर चुकी है मगर अब एक बार फिर से व्यापमं की जांच टीम के रायगढ़ आने की बात कही जा रही है। बताया जाता है कि व्यापमं की टीम इस मामले में परीक्षा में शामिल हुए सभी परीक्षार्थियों के बयान कलमबंद करना चाहती है ताकि जांच में कहीं से भी कोई कमी न हो पाये और सारी वास्तविकता सामने आ सके। इस लिहाज से अभी आधे से अधिक परीक्षार्थियों के बयान और लेने शेष रह गये हैं क्योंकि नंदेली के परीक्षा केन्द्र में ४८ परीक्षार्थी शामिल हुए थे।
जांच टीम को मिले हैं कुछ और क्लू
सूत्रों की मानें तो शिक्षा विभाग की ओर से इस मामले की जांच पूरी करते हुए दोषियों पर तो कार्रवाई कर दी है मगर रायपुर से पहुंची व्यापमं की जांच टीम को पड़ताल के दौरान कुछ और क्लू मिले हैं और उसी के आधार पर व्यापमं अपनी जांच आगे बढ़ा रही है। परीक्षा में शामिल सभी परीक्षार्थियों के बयान दर्ज करना इसी का एक हिस्सा माना जा रहा है।
