रायगढ़। पुलिस चौकी रैरूमाखुर्द में पदस्थ आरक्षक शंकर साय पैंकरा अपनी 62 वर्षीय आयु पूर्ण कर 31 दिसंबर 2022 को सेवानिवृत्त हुए, जिन्हें पुलिस कार्यालय से ससम्मान विदाई दी गई है। सेवा सम्मान कार्यक्रम में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संजय महादेवा, रक्षित निरीक्षक अमरजीत खुंटे एवं कार्यालयीन पुलिस अधिकारी, कर्मचारी उपस्थित थे। कार्यक्रम में सेवानिवृत हुए आरक्षक शंकर साय पैंकरा के संबंध में आर.आई. अमरजीत खुंटे बताये कि फरवरी 1982 में भर्ती हुए शंकर साय पैंकरा मूलत: जिला सरगुजा के रहवासी हैं। शंकर साय पैंकरा जिले के विभिन्न थाना, चौकी के साथ अविभाजित जिला सारंगढ़-बिलाईगढ़ के थाना सारंगढ़ में लंबे समय तक पदस्थ रहे।
श्री पैंकरा के संबंध में आर.आई खुंटे ने बताया कि श्री शंकर साय पैंकरा जहां भी पदस्थ रहे मेहनत एवं लगनपूर्वक अपनी ड्यूटी करते थे। वर्तमान में शंकर साय पैकरा पुलिस चौकी रैरूमा (थाना धर्मजयगढ़) में कर्तव्यस्त थे, विदाई कार्यक्रम के दौरान शंकर साय पैंकरा काफी भावुक थे। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सहित अन्य पुलिसकर्मियों ने शंकर साय के सुखमय जीवन एवं अच्छे स्वास्थ्य की कामना करते हुए उन्हें विभाग की ओर से विदाई दिया गया।
