सरिया के बिलाईगढ़ में राज्य स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता का हो रहा है आयोजन
रायगढ़। सरिया के बिलाईगढ़ (स) में शहीद नंद कुमार पटेल की स्मृति में आयोजित राज्य स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। प्रतियोगिता का शुभारंभ रायगढ़ के लोकप्रिय नेता जिला कांग्रेस कमेटी के कोषाध्यक्ष एवं समाजसेवी शंकरलाल अग्रवाल के द्वारा मंगलवार को किया गया है। टूर्नामेंट के पहले दिन भंडार और बरमकेला के महिला टीम के बीच प्रथम मैच खेला गया जिसमें भंडार की टीम ने कड़े मुकाबले के बीच बरमकेला को हरा कर टूर्नामेंट में पहला जीत दर्ज किया है। बिलाईगढ़ (स) में आयोजित इस प्रतियोगिता में जिले सहित राज्य के अलग-अलग क्षेत्र से महिला एवं पुरुष वर्ग की टीम भाग ले रही है। इस प्रतियोगिता का समापन 18 नवंबर को सेमीफाइनल और फाइनल में पहुंचने वाली टीमों के बीच खेला जाएगा। आयोजन के समापन में छत्तीसगढ़ शासन के मंत्री और खरसिया के लोकप्रिय विधायक उमेश नंदकुमार पटेल के मुख्य अतिथिय तथा समाजसेवी शंकरलाल के अध्यक्षता में टूर्नामेंट का संपन्न कार्यक्रम आयोजित होगा। मंगलवार को प्रतियोगिता के शुभारंभ के अवसर पर कांग्रेस कोषाध्यक्ष शंकर लाल के साथ पुसौर सहित सरिया रायगढ़ के अनेक कार्यकर्ता कांग्रेस नेता जनपद सदस्य जिला पंचायत सदस्य तथा ग्राम बिलाईगढ़ सरिया पुसौर के कार्यकर्ता एवं अन्य जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।
बिलाईगढ़ आगमन पर हुआ जोरदार स्वागत
शंकर लाल के प्रथम बिलाईगढ़ आगमन पर ग्रामवासी एवं आयोजक तथा कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया है। आयोजक समिति एवं कांग्रेस कार्यकर्ताओं के शंकर भैया जिंदाबाद के गगनभेदी नारों से कार्यक्रम स्थल गूंज उठा। इस अवसर पर टूर्नामेंट के मुख्य अतिथि शंकरलाल अग्रवाल को गाजे-बाजे के साथ मंच तक ले जाया गया। जिसके बाद आयोजक समिति एवं कार्यकर्ताओं ने मंचासीन सभी अतिथियों एवं मुख्य अतिथि का पुष्पमाला एवं गुलदस्ता भेंट कर स्वागत किया है।
रिबन काटकर किया गया टूर्नामेंट का शुभारंभ
कार्यक्रम स्थल पर सबसे पहले मुख्य अतिथि एवं मंचासीन अतिथियों द्वारा गणेश जी की प्रतिमा की पूजा अर्चना किया गया। जिसके बाद समाजसेवी शंकरलाल अग्रवाल गांव के वरिष्ठ नागरिक गोटिया ईश्वर लाल पटेल रायगढ़ के गगनदीप सिंह भल्ला, एवं अन्य अतिथियों द्वारा रिबन काटकर कबड्डी टूर्नामेंट का शुभारंभ किया गया है। इस अवसर पर कांग्रेस नेता खीर सागर महाराज, पूर्व डीडीसी सफेद गुप्ता, रायगढ़ के मनोरंजन नायक, जिला कांग्रेस कमेटी ग्रामीण के पूर्व प्रवक्ता दीपक मंडल, सरिया क्षेत्र के कांग्रेस नेता मुरली पाणिग्रही, सुनील शराफ, तफ्सिर खान, सुखमनी प्रधान, गौतम वैष्णव, सुमित पटेल, उज्जवल वैष्णव, शक्रजीत, सुखमणि प्रधान, रूद्रधर पटेल, कुश प्रधान, बिलाईगढ़ के भूषण पटेल, वासुदेव पटेल, बाबूलाल पटेल, युवा संकल्प समिति के पदाधिकारी एवं अन्य जनप्रतिनिधि तथा दर्शक दीर्घा में टूर्नामेंट का आनंद ले रहे सैकड़ों की संख्या में खेल प्रेमी एवं महिलाएं और स्कूली छात्र छात्राएं मौजूद रहे।
खिलाड़ियों और आयोजक समिति का बढ़ाया मनोबल
यूं तो कांग्रेस नेता शंकरलाल अग्रवाल हमेशा लोगों के बीच में ही होते हैं लेकिन सरिया के बिलाईगढ़ में उनका यह प्रथम आगमन था। इस अवसर पर उन्होंने अपने उद्बोधन में बिलाईगढ़ के युवा संकल्प समिति एवं टूर्नामेंट के आयोजकों का खूब मनोबल बढ़ाया। उन्होंने टूर्नामेंट के आयोजन करने वाले युवाओं तथा उनका सहयोग करने वाले खेल प्रेमियों को भी बधाई और शुभकामनाएं प्रेषित की है। साथ ही उन्होंने खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ाने के लिए दर्शक दीर्घा में बैठने वाले खेल प्रेमियों से अपील की कि वे खिलाड़ियों का समय-समय पर तालियां बजाकर उत्साहवर्धन करें। समाजसेवी शंकर अग्रवाल ने टूर्नामेंट के प्रथम दिवस में भाग लेने वाले सभी प्रतिभागी खिलाड़ियों को प्रोत्साहित किया है जिससे टूर्नामेंट में भाग लेने वाले सभी खिलाड़ी काफी उत्साहित एवं प्रफुल्लित नजर आए।
