Skip to content
Home | Raigarh News : कांग्रेस अध्यक्ष ने सीएसपी को भेजा 10 लाख का मानहानि का नोटिस

Raigarh News : कांग्रेस अध्यक्ष ने सीएसपी को भेजा 10 लाख का मानहानि का नोटिस

रायगढ़, 18 जनवरी। शहर के वार्ड नंबर 27 में उपचुनाव के दौरान सीएसपी द्वारा जिला कांग्रेस अध्यक्ष  पर शराब पीकर आने के आरोप लगाने का विवाद थम नहीं रहा है। कांग्रेस अध्यक्ष अनिल शुक्ला ने नगर पुलिस अधीक्षक अभिनव उपाध्याय पर 10 लाख रुपए के मानहानि का नोटिस भेजा है। ऐसे में यह विवाद फिर तूल पकडऩे लगा है। वार्ड नंबर 27 में उपचुनाव की पूर्व रात्रि यानी 8 जनवरी की रात छोटे अतरमुड़ा क्षेत्र में नगर पुलिस पुलिस अधीक्षक अभिनव उपाध्याय के साथ जिला कांग्रेस अध्यक्ष अनिल शुक्ला और महामंत्री शाखा यादव की तीखी नोकझोंक का वीडियो वायरल होने के बाद कांग्रेस ने इसे मुद्दा बना लिया है।

चूंकि, वायरल वीडियो में सीएसपी ने जिला कांग्रेस अध्यक्ष को सरेआम शराब पीकर आए हो कहा, इसलिए विधायक प्रकाश नायक के नेतृत्व ने कांग्रेसी पैदल मार्च करते हुए एसपी अभिषेक मीणा को सीएसपी अभिनव उपाध्याय और चक्रधर नगर टीआई प्रवीण मिंज को हटाने की मांग भी कर चुके हैं। वहीं, अब जिला कांग्रेस अध्यक्ष ने सीएसपी पर मानहानि का दावा किया है। जिला कांग्रेस अध्यक्ष अनिल शुक्ला ने  बताया कि उपचुनाव के ठीक पहली रात नगर पुलिस अधीक्षक और चक्रधर नगर थाना प्रभारी ने बदसलूकी की और भाजपा का साथ दिया, इसलिए वार्ड क्रमांक 27 में कांग्रेस की हार हुई। बीजेपी ने गुंडागर्दी की, सीएसपी आए और बगैर प्रमाण मदिरापान का जो आरोप लगाया, उससे उनकी आत्मसम्मान को ठेस पहुंची। यही वजह है कि उन्होंने अपने अधिवक्ता के जरिए सीएसपी को 10 लाख रुपए के मानहानि का नोटिस भेजा है। अगर सीएसपी अपनी गलती स्वीकार कर उचित तरीके से माफी मांगते हैं तो मामला आगे नहीं बढ़ाएंगे, नहीं तो वे कानूनी कार्रवाई करेंगे।