शहीद कप के समापन में खिलाड़ी आयोजक पूर्व सैनिक और शिक्षक हुए सम्मानित
रायगढ़। कल 30 दिसंबर को महापल्ली के खेल मैदान में ग्रामीण एवं युवाओं द्वारा आयोजित शहीद कप का समापन समारोह का आयोजन किया गया था। इस अवसर पर ग्रामीण और आयोजकों ने क्षेत्र के लोकप्रिय नेता व समाजसेवी शंकरलाल अग्रवाल को बतौर मुख्य अतिथि कार्यक्रम में शामिल होने आमंत्रित किया था। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में जिला पंचायत सदस्य श्रीमती संगीता गुप्ता, सरपंच विश्वनाथ पाली मिथिलेश नायक, सकरबोगा सरपंच प्रदीप सा, कृषि विस्तार अधिकारी वीरेंद्र मेहर, रंजीत लोचन बेहरा, राजकुमार साहू तथा कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मनोरंजन नायक जिला कांग्रेस के पूर्व प्रवक्ता दीपक मंडल, महापल्ली के वरिष्ठ शिक्षक प्रधान जी पूर्व जनपद सदस्य टीकाराम प्रधान, भूतपूर्व सैनिक रवी प्रकाश गुप्ता, सियारपाली सरपंच अनवर खान, लोइंग के वरिष्ठ कांग्रेस नेता मुकेश गुप्ता, बेलरिया सरपंच रेशम लाल साहू, महापल्ली सरपंच अंता राम चौहान, युवक कांग्रेस के महासचिव सत्यम पंडा, आयोजक समिति के राही प्रभात मिंज,भावेश, रतन बीसी, जयकुमार, विजय यादव ,विजय गुप्ता, पुरुषोत्तम, सूरज मिंज, आशीष कमलेश सहित अन्य युवाओं और दर्शकों की विशेष उपस्थिति रही है।
टूर्नामेंट के फाइनल मुकाबले कोयलंगा और खैरा के बीच रोमांचक मैच देखने को मिला। फाइनल मुकाबले के अंतिम ओवर में मैच के हार और जीत का फैसला हो पाया। इस मुकाबले में कोयलंगा ने जीत दर्ज कर प्रथम स्थान प्राप्त किया है। मैच के समापन में अतिथियों के द्वारा खिलाड़ियों की उज्जवल भविष्य की कामना की गई साथ ही उन्हें प्रोत्साहन राशि एवं टूर्नामेंट कप देकर प्रोत्साहित किया गया।
समर्थकों ने निकाली बाइक रैली
पूर्वांचल क्षेत्र के महापल्ली में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होने निकले कांग्रेस नेता शंकरलाल अग्रवाल का क्षेत्र के युवाओं ने बाइक रैली निकालकर के जोशीला स्वागत किया है। स्वागत कार्यक्रम के कड़ी में समर्थकों ने सड़क मार्ग पर अलग-अलग स्थानों पर कई जगह उनका स्वागत किया। इस दौरान लोइंग में जिला पंचायत सदस्य श्रीमती संगीता बृजेश गुप्ता के नेतृत्व में लोइंग के युवा एवं वरिष्ठ कांग्रेसियों ने लोइंग चौक पर उनके काफिले को रोककर फूल माला एवं साल श्रीफल भेंट कर उनका सम्मान किया जिसके बाद महापल्ली के चौक चौराहों में भी कांग्रेस नेता शंकरलाल अग्रवाल का ऐतिहासिक स्वागत एवं युवाओं के द्वारा किया गया है।
महापल्ली के धार्मिक स्थलों माथा टेक लिया आशीर्वाद
अपने दौरा कार्यक्रम के दौरान शंकरलाल ने महापल्ली के भद्रकाली माता के दरबार एवं हनुमान मंदिर में माथा टेक कर ग्रामीण एवं क्षेत्रवासियों की सुख समृद्धि एवं विकास की कामना की है साथ ही उन्होंने ग्रामीणों से भेंट मुलाकात कर विभिन्न विषय पर चर्चा एवं गांव के विकास हेतु चर्चा परिचर्चा कर ग्रामीणों का आशीर्वाद लिया है इस दौरान उनके साथ युवाओं का काफिला चलता रहा। महापल्ली में दर्शन उपरांत कांग्रेस नेता शंकरलाल का काफिला युवा मितान क्लब द्वारा आयोजित सहित कब के समापन कार्यक्रम में शामिल हुए।
मुख्यातिथि ने किया वरिष्ठ जनों का सम्मान
शहीद कप क्रिकेट प्रतियोगिता महापल्ली के समापन समारोह में मुख्य अतिथि शंकर लाल अग्रवाल के द्वारा गुरुदेव टंकधर प्रधान सर, को श्रीफल, शाल एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया इनके साथ भूतपूर्व सैनिक रमेश सिन्हा, पूर्व सैनिक संजय पंडा, पूर्वसैनिक दिनेश गुप्ता, पूर्वसैनिक सुशील पटेल और पूर्व सैनिक रवी प्रकाश गुप्ता, तथा वरिष्ठ कांग्रेस नेता सरोज गुप्ता, तेजराम गुप्ता ,महापाल्ली के जनपद सदस्य तथा सरपंच सीताराम चौहान, क्षेत्र के युवा नेता सत्यम पंडा आयोजक समिति के राही प्रभात मिंज, तथा क्षेत्र के और अन्य वरिष्ठ जनों और खिलाड़ियों को सम्मानित किया गया है।
