Skip to content
Home | कांग्रेस नेता शंकर अग्रवाल का पुसौर, सरिया के कई ग्राम पंचायतों का दौरा संपन्न

कांग्रेस नेता शंकर अग्रवाल का पुसौर, सरिया के कई ग्राम पंचायतों का दौरा संपन्न

25 और 26 फरवरी को कांग्रेस के राष्ट्रीय अधिवेशन में होंगे शामिल

रायगढ़। कांग्रेस नेता व समाजसेवी शंकरलाल अग्रवाल गुरुवार और शुक्रवार को रायगढ़ विधानसभा क्षेत्र के पुसौर तथा सरिया क्षेत्र के कई ग्राम पंचायतों के दौरे पर रहे। अपने निर्धारित दौरा कार्यक्रम के दौरान उन्होंने बासनपाली, केसला, अमापाली और बोंदा सहित कई गांव के सामाजिक धार्मिक व सांस्कृतिक कार्यक्रमों में शामिल हुए। कांग्रेस नेता शंकरलाल अग्रवाल गुरुवार को बासनपाली में आयोजित शनि मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में शामिल हुए। बासनपाली में उन्होंने भगवान शनिदेव की पालकी उठा कर ग्रामीणों के साथ नगर भ्रमण किया।

जिसके बाद वे आमापाली में आयोजित 24 प्रहर नाम में यज्ञ में शामिल होकर ग्रामीणों तथा क्षेत्रवासियों के सुख समृद्धि और विकास के लिए कामना की है। आमापाली में आयोजित कीर्तन स्थल पर ग्रामीणों द्वारा बनाए गए सेल्फी जोन में अपने लोकप्रिय नेता के साथ ग्रामीण तथा महिला एवं बच्चों ने सेल्फी लेकर इस पल को यादगार बनाया। शुक्रवार को केसला में उत्कल समाज के प्रचलित संस्कृति कीर्तन संस्कृति को छत्तीसगढ़ कला संस्कृति में शामिल किए जाने की मांग को लेकर आयोजित द्वितीय महा सम्मेलन की तैयारियों को लेकर कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की है।

जिसके बाद शुक्रवार को सरिया क्षेत्र के ग्राम पंचायत बोंदा में आयोजित नाम यज्ञ में शामिल हुए जहां उनका जोरदार स्वागत किया अपने निर्धारित कार्यक्रम संपन्न होने के बाद शंकरलाल अग्रवाल 25 और 26 फरवरी को रायपुर में आयोजित कांग्रेस के राष्ट्रीय अधिवेशन में शामिल होने के लिए कार्यकर्ताओं के साथ रवाना होंगे। उक्त संबंध में शंकरलाल अग्रवाल के कार्यालय प्रभारी द्वारा जानकारी देते हुए बताया गया कि रायपुर में आयोजित कांग्रेस के राष्ट्रीय अधिवेशन में विधानसभा के सैकड़ों कार्यकर्ता अधिवेशन में शामिल होने के लिए रवाना होंगे जिसकी व्यापक तैयारी पूरी कर ली गई है।

error: Don\'t copy without permission.This is a violation of copyright.